Mitchell Starc: विश्व कप 2023 में 4 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया, जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है. पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. इस मैच से पहले मिचेल स्टार्क ने अपने वनडे करियर के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Mitchell Starc ने दिया बड़ा बयान
विश्व कप 2023 में भाग ले रहे हैं कुछ खिलाड़ियों को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि यह खिलाड़ी मेगा इवेंट के बाद संन्यास की घोषणा करेंगे. मिचेल स्टार्क भी उन्हें नाम से एक थे. हालांकि उन्होंने कोलकाता में आयोजित हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने इस दौरान बताया कि अगर वह संन्यास लेंगे तो किस फॉर्मेट को पहले छोड़ेंगे. उन्होंने अपने करियर को पर खुलकर प्रकाश डाला है.
मेरे लिए रास्ता भी बंद नहीं हुए- Mitchell Starc
कोलकाता में रिपोर्टर से बात करते हुए मिचेल स्टार्क ने कहा
"मैं विश्व कप 2023 के बाद भी खेलना जारी रखूंगा. मुझे नहीं पता कि मैं अगले विश्व कप में जगह बना पाऊंगा या नहीं. मेरे पास इसके लिए कोई विजन नहीं है. विश्व कप 4 साल में एक बार आता है. मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए सबसे ऊपर टेस्ट क्रिकेट है. टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले मैं बाकी दोनों फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहूंगा. मेरे लिए वनडे में रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं".
बता दें कि विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. वहीं साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ होगा, देखना दिलचस्प होगा कि स्टार्क ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं.
Mitchell Starc confirms he'll continue playing ODIs after the World Cup. pic.twitter.com/jpCH6GNbWc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 13, 2023
अब तक ऐसा रहा है करियर
मिचेल स्टार्क ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 82 टेस्ट मैच में 333 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 119 वनडे मुकाबले में स्टार्क के नाम 230 विकेट हैं, इसके अलावा 58 टी-20 मैच खेलते हुए तेज गेंदबाज ने 73 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है, 33 वर्षीय स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी विभाग का अहम हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा