भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का कारवां सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंच चुका है। मौजूदा संस्करण के विजेता का खुलासा अगले तीन मैचों के बाद हो जाएगा। वर्ल्ड कप का यह सीजन कफ रोमांचक रहा है। इसमें खिलाड़ियों द्वारा कई रिकॉर्ड बनाए गए तो कुछ टूटे।
वहीं, 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें न्यूजीलैंड और भारत का आमना-सामना होगा, जबकि दूसरे नॉकआउट मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी ने दावा कि कि अगले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनेगा।
World Cup 2023 के सेमीफाइनल मैच से पहले धाकड़ खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चौंका देने वाला बयान दिया। उन्होंने खुलासा कि उनका अगला विश्व कप खेलने की कोई योजना नहीं है। हालांकि, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं देंगे। मिचेल स्टार्क ने एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकारों से कहा कि,
‘‘मैं इस विश्व कप के बाद खेलना जारी रखूंगा, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि में अगला विश्व कप नहीं खेलूंगा। इसके लिए मेरा कोई विजन नहीं है. चार साल लंबा समय होता है। मैंने हमेशा से कहा है कि तीन प्रारूपों में मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट शीर्ष पर है और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले मैं बाकी प्रारूपों को छोड़ दूंगा। विश्व कप सेमीफाइनल मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी अन्य वनडे मैच की तरह ही है, यह मेरे लिए वनडे क्रिकेट में सफर का अंत नहीं है।’’
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
World Cup 2023 में खराब प्रदर्शन के लिए पिच को ठहराया जिम्मेदार
बात को आगे बढ़ाते हुए मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि भारत की ‘सपाट विकेटों’ की वजह से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मिचेल स्टार्क ने बताया,
‘‘मैं निश्चित तौर पर उस स्तर पर नहीं था जिस पर होना पसंद करता। पिछले दो विश्व कप के समान स्तर पर नहीं था लेकिन अब टूर्नामेंट में अंत में प्रभाव छोड़ने का मौका है।’’
गौरतलब है कि अगले वर्ल्ड कप तक मिचेल स्टार्क 37 साल के हो जाएंगे। वह 2015 में वनडे विश्व कप और 2021 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। इसी के साथ बता दें कि मिचेल स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले वैकल्पिक अभ्यास सत्र में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर