सूर्यकुमार यादव की शुरु हुई उल्टी गिनती, वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम में लौटा SKY का सबसे बड़ा दुश्मन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सूर्यकुमार यादव की शुरु हुई उल्टी गिनती, वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम में लौटा SKY का सबसे बड़ा दुश्मन

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में वे अर्धशतक जड़ चुके हैं. मोहाली वनडे में उन्होंने 49 गेंदों पर 50 तो इंदौर में सिर्फ 37 गेंदों में 72 रन बनाए थे. लेकिन तीसरे वनडे से पहले सूर्यकुमार यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

तीसरे वनडे में लौटेगा सूर्या का दुश्मन

Suryakumar Yadav

सीरीज का तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मुश्किल हो सकती है. दरअसल, पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI से बाहर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) तीसरे वनडे में खेलेंगे. स्टार्क के खिलाफ सूर्या का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले दौरे पर सूर्या को एक्सपोज कर दिया था.

कैसा रहा था पिछला दौरा?

Suryakumar yadav Suryakumar Yadav

IPL 2023 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर थी. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीनों ही मैचों में खेले थे और तीनों ही मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए थे. लगातार तीन बार पहली ही गेंद पर आउट होने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. तीन पारियों में  दो बार मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने उन्हें आउट किया था.

विश्व कप से पहली जगी उम्मीद

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जब एशिया कप और फिर विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था तो इसका भारी विरोध हुआ था. इसकी वजह थी वनडे फॉर्मेट में इस बल्लेबाज की लगातार नाकामी. लेकिन भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में उन्होंने दिखाया है कि उन पर भरोसा गलत नहीं था और वे टी 20  की तरह ही वनडे मे भी एक सफल बल्लेबाज हो सकते हैं. सूर्या की बेहतरीन फॉर्म विश्व कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर है.

ये भी पढे़ं- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

 

ind vs aus mitchell starc Suryakumar Yadav