"जब वो आया ही था तब", भारत से फाइनल हारने के बाद बोले मिचेल सेंटनर, बताया कहां न्यूज़ीलैंड से हुई चूक

रविवार को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mitchell Santner

रविवार को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में टीम इंडिया 49 ओवर में 254 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के मैच गंवा देने के बाद कप्तान मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) काफी निराश नजर आए और भिड़ंत में टीम से हुई गलतियों को लेकर चर्चा की। 

न्यूजीलैंड के हाथ लगी शर्मनाक हार 

Will Young

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम को विल यंग और रवींद्र जडेजा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 7.5 ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट कर कीवी टीम को पहला झटका दिया, जिसके बाद उनके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, डेरील मिशेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतक जड़ न्यूजीलैंड के स्कोर को 251 तक पहुंचाया। जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की विस्फोटक पारी की मदद से 49 ओवर में 245 रन बना दिए और 4 विकेट से खिताबी जीत हासिल की। 

 मिशेल सेंटनर ने बताया कहां न्यूज़ीलैंड से हुई चूक?

न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हार जाने के बाद कप्तान मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि भारतीय स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी कर हमारे बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बनाया। उन्होंने बताया,

"यह हमारे लिए एक अच्छा टूर्नामेंट रहा। हमें पूरे सफर में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जिस तरह हमने एक समूह के रूप में खु़द को विकसित किया, वह काबिल-ए-तारीफ़ है। आज हमें एक बेहतर टीम ने हराया। पूरे टूर्नामेंट में हर किसी ने योगदान दिया और अलग-अलग मौकों पर आगे बढ़कर ज़िम्मेदारी ली। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन पावरप्ले के बाद कुछ विकेट गंवा दिए और फिर उन्होंने हम पर दबाव बना दिया। उनके स्पिनर्स ने जिस तरह गेंदबाज़ी की, उसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है। वे वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज़ हैं। हम अपनी उम्मीद से 20-25 रन कम रह गए।"

इन खिलाड़ियों की तारीफ़ों के बांधे पुल 

मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स की तारीफ़ों के पुल बांधते हुए कहा कि, 

"[ग्लेन फिलिप्स के कैच पर] वह बार-बार ऐसा करते हैं! जिस तरह रोहित और शुभमन ने शुरुआत की, वह शानदार था। इस पिच पर रोहित का लगभग रन-अ-बॉल खेलना बेहतरीन था। हमें पता था कि खेल तेज़ी से बदल सकता है, और वही हुआ। [रचिन रविंद्र पर] हमने देखा है कि वह इन बड़े टूर्नामेंटों में कैसे आगे आकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। गेंद से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इतनी कम उम्र में उसका खेल को समझना बेहतरीन है।"

"उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। आज भी उसने रन-ए-बॉल से ऊपर स्ट्राइक रेट रखा। [कप्तान के रूप में पहला ICC टूर्नामेंट] यह अनुभव शानदार रहा। यह ग्रुप इसे आसान बना देता है। अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग खिलाड़ियों ने ज़िम्मेदारी ली, जिससे काम और सहज हो गया। हमें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हमने उन्हें अच्छी तरह से अपनाया। यह एक बेहतरीन टूर्नामेंट रहा।"

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में पहुंचते ही टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, रवींद्र जडेजा हुए चोटिल!, रातों-रात रिप्लेस करने आया ये खूंखार खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4…, CSK कैंप में IPL 2025 के लिए प्रैक्टिस कर रहे आर अश्विन ने बल्ले से मचाया बवाल, ठोक डाला 124 रन का धुंआधार शतक

IND vs NZ Mitchell Santner Glenn Phillips Rachin ravindra