Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में कंगारूओं ने भारत को हराकर छठीं बार ICC का खिताब अपने नाम कर लिया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ पोज दिए थे.
उस दौरान सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था. जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी पैर रखकर फोटों खिंचवाया था, मिचले को अपनी इस हरकत पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वहीं इस मामले पर मिचेल मार्श ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
टॉफी पर पैर रखने पर Mitchell Marsh ने तोड़ी चुप्पी
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) विश्व कप जीतने के बाद काफी उत्साहित हो गए थे. उन्होंने ड्रेसिंग रुप में वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी पैर रखकर फोटों खिंचवाया था और दूसरे हाथ में शराब की बोतल लेकर अपने बॉडी मसल्स दिखाए. उनकी हरकत से भारतीय फैंस को गहरी ठेस पहुंची थी. क्योंकि भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है. जबकि कंगारु के लिए सिर्फ यह एक खेल है. इससे ज्यादा और कुछ नहीं. वहीं मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपने उस फोटो को लेकर सेन रेडियो’ से कहा,
''इस तस्वीर में कुछ भी अपमानजनक नहीं था. मैने इतना सोचा नहीं. सोशल मीडिया भी नहीं देखा जबकि हर कोई मुझे बता रहा है कि इस पर विवाद पैदा हो गया है.' यह पूछने पर कि क्या वह दोबारा ऐसा करेंगे, मार्श ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो शायद हां.''
Mitchell Marsh said, "there was no disrespect meant in that photo. I haven't given it too much thought. There's nothing in that". (SEN Radio). pic.twitter.com/z1oip5fnvD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 1, 2023
मोहम्मद शमी ने जताई थी नाराजगी
विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चेल मार्श (Mitchell Marsh) के उस फोटो पर अपनी आपत्ती दर्ज कराई थी. जिसमें मार्श ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए हैं. शमी ने इस मामले पर अपनी राय साझा करते हुए कहा था कि,
'इस ट्रॉफी के लिये दुनिया की सभी टीमों में मुकाबला था. आप इस ट्रॉफी को सिर पर रखना चाहते थे. उसी ट्रॉफी पर पैर रखा हुआ देखकर मुझे खुशी नहीं हुई.'
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी में कमाल की गेंदबाजी की. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने विकेट टेकिंग गेंदबाज बनें. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान शमी ने 3 बार 5 विकेट लेने का करिश्मा भी किया.
यह भी पढ़े: ODI टीम में चुनकर इस खिलाड़ी को लॉलीपॉप दे रहा है BCCI, अजीत अगरकर ने करियर बर्बाद करने की रची साजिश