"कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है इसलिए पेट निकल रहे हैं", पाक टीम के पूर्व कप्तान ने अपने ही खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
misbah ul haq on pakistani players fitness

पाकिस्तान टीम पूर्व हेड कोच रह चुके मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) ने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने ही देश में किसी ना किसी कारण  लोगों के निशाने पर बनी रहती है. हालांकि पाकिस्तान टीम है ही इसी लायक, क्योंकि वो अपने खेल में कोई सुधार नहीं करना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वार्म अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पाक खिलाड़ियों ने जमकर कैच छोड़े और मिस फील्डिंग भी करते हुए नजर आए.  जबकि एक नेशनल टीम से इतने घटिया प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती है. इसलिए मिस्बाह खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं.

Misbah ul Haq बोले पाक खिलाड़ियों के निकल रहे हैं पेट

Misbah ul Haq Misbah ul Haq

मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) और वसीम अकरम (Wasim Akaram) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरकल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान के दोनों लिजेंड्स टीम के फिटनेस कल्चर पर चर्चा कर रहे हैं. जिसमें ये दोनों खिलाड़ी पाक क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों कि फिटनेस पर सवाल उठाते हुए जमकर आलोचना कर रहे हैं. इस दौरान एंकर ने मिस्बाह से पूछा कि आपके टीम से जाने के बाद से टीम की फिटनेस में क्या अंतर आया है? जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा,

 "कुछ लोग इसलिए गए हैं. मैं भी इसलिए गया. जो पाकिस्तान में खिलाड़ियों को उनकी कंफर्ट जोन से बाहर जाने को पुश करता है उसके साथ ऐसा ही होता है. शोएब मलिक है, यूनिस खान था, मैं था, हम अपने आप को पुश करते थे. लेकिन बाकी खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अगर पुश करोगे उनकी लीमिट से तो आप अच्छे ट्रेनर नहीं हो, वो अच्छा कोच नहीं है. इसलिए आप बुरे बनते हैं. यही स्थिति है. जब आप पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ये बात छोड़ते हैं तो आप देख सकते हैं, आपको नजर आ रहे हैं. आपको उनके पेट दिखाई दे रहे हैं. आप मूव नहीं कर पाएंगे."

कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है: Misbah ul Haq

Pakistan Cricket Team

क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहराने के लिए खिलाड़ियों को सबसे पहले अपनी फिटनेस पर ध्यान होता है. इस मामने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है. वो फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं. जिसके लिए दूसरे खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते है. उनकी शानदार फिटनेस का असर उनके खेल पर भी दिखाई देता. कोहली एक रन को दूसरे रन में पलक झपकते ही ही तब्दील कर देते हैं.लेकिन पाक खिलाड़ी हमेशा अपनी फिटनेस को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते है. वहीं मिस्बाह का मानना है कि यहां को फिटनेस टेस्ट नहीं. मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) ने टीवी पर स्पोर्ट्स शॉ के दौरान कहा,

" इसकी एक वजह है. पिछले एक साल मे, जहां तक मुझे पता है कि कोई बेंच मार्क नहीं है पाकिस्तानी टीम में, कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है. एक भी टेस्ट नहीं है. और जो घरेलू क्रिकेट में है, वो मजाक है. उस समय में हमारी बहस भी होती थी क्योंकि हम यही कहते थे कि पाकिस्तानी टीम के लिए जो स्टैंर्ड हैं वो घरेलू में भी होना चाहिए लेकिन ये लोग हमारे खिलाफ हो जाते थे."

Pakistan Cricket Team misbah ul haq Wasim Akaram