'विराट कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए' पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने दी KING KOHLI को सलाह

Published - 30 Jun 2022, 11:55 AM

Virat Kohli

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आलोचकों का सबसे मनपसंदीदा टॉपिक बने हुए हैं। कोई सीरीज या मैच शुरू होता नहीं है उससे पहले ही देश-विदेश के क्रिकेट पंडित उनकी फॉर्म और उनके शतक को लेकर अपनी टिप्पणियाँ देना शुरू कर देते हैं। इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने विराट कोहली को अपनी सलह दी है।

Virat Kohli को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान से मिली फॉर्म में वापसी करने की अहम सलह

misbah ul haq

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने आईसीए स्पोर्ट्स के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि अगर कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दें तो फिर अपनी खोई हुई लय वापस हासिल कर लेंगे। पूर्व कप्तान ने कहा,

''विराट कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए और लंबे रन बनाने चाहिए। भले ही गेंदबाजी वहां पर उस स्तर की ना हो लेकिन इससे उन्हें लय में आने में मदद मिलेगी। इससे आपका दिमाग कहेगा कि आपने रन बनाना शुरू कर दिया है। जब एक बार वो रन बनाना शुरू कर देंगे तो फिर चाहे जो टीम हो उससे फर्क नहीं पड़ेगा, वो लगातार रन बनाएंगे।'

इस वजह से Virat Kohli को मिली डमेस्टिक खेलने की सलाह

TEAM INDIA

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने खराब फॉर्म के चलते डमेस्टिक क्रिकेट का दरवाजा खटखटाया था। और फिर इसके बाद दोनों बेहद शानदार लय में दिखाई दिए थे।

इसी वजह से पड़ोसी मुल्क के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी और अगर विराट कोहली फॉर्म में वापसी करने के लिए डमेस्टिक क्रिकेट का रुख कर भी लेते हैं तो ये गलत नहीं होगा।

लीसेस्टरशायर प्रैक्टिस मैच में ऐसा रहा था Virat Kohli का प्रदर्शन

Virat Kohli - Team India

विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिन का प्रैक्टिस मैच खेला था। इस मैच में विराट कोहली अच्छी लय में नजर आए थे। पहली पारी में विराट ने 33 रन जोड़े थे।

सके बाद दूसरी पारी में बेहतर टाइमिंग हुए विराट ने 67 रन बनाए। विराट कोहली नवंबर 2019 से ही किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ पाए हैं। इसके अलावा आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर