आज मिनी IPL में होने जा रही है चेन्नई और हैदराबाद की भिड़ंत! जानिए कब और कहां देखें LIVE

author-image
Rubin Ahmad
New Update
आज मिनी IPL में होने जा रही है चेन्नई और हैदराबाद की भिड़ंत! जानिए कब और कहां देखें LIVE

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल भी आईपीएल का 17 वां सीजन अप्रैल में शुरु होने की उम्मीद है. जहां फैंस को एक बार फिर रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. लेकिन इससे पहले 10 जनवरी यानी बुधवार से मिनी आईपीएल शुरू होने जा रहा है. जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. आप भी एक मैच का आंनद लेना चाहते हैं तो हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आप इस मुकाबले को कब और कहां देख सकते हैं?

मिनी IPL में होने जा रही है चेन्नई और हैदराबाद की भिड़ंत!

publive-image Sunrisers Eastern Cape vs Joburg Super Kings

IPL की तर्ज पर दुनिया भर में घरेलू टी20 लीगों का आयोजन किया जाता है. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग से किसी और लीग से तुलना करना अपने आप से बेईमानी होगी क्योंकि IPL दुनिया की सबसे बड़ी और पैसे वाली लीग है. बता दें कि साउथ अफ्रीका में 10 जनवरी यानी आज से SAT20 लीग दूसरा सीजन शरू होने जा रहा है.

इस लीग का पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स (Sunrisers Eastern Cape vs Joburg Super Kings) के बीच गक़ेबरहा में खेला जाएगा. इस ओपनिंग मैच में फैंस को एक कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है.

फ्री में यहां उठा सकते हैं इस मैच का LIVE आनंद

publive-image SAT20

SAT20 लीग के दूसरे सीजन का पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स (Sunrisers Eastern Cape vs Joburg Super Kings) के बीच 10 जनवरी को को खेला जाएगा. यह मैच रात 9 बजे से देखा जा सकता है. अगर आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल पर फ्री में देखना चाहते हैं तो उससे लिए आपको Jiocinema app डाउनलॉड करना होगा जहां भारतीय फैंस फ्री में इस मैच का आनंद उठा सकते हैं.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप का स्क्वाड: एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, ओटनील बार्टमैन, ट्रिस्टन स्टब्स, सिसंदा मगला, मार्को जानसन, एडम रॉसिंगटन, ब्रायडन कारसे, सारेल एर्वी, अयाबुलेला गकामाने, टॉम एबेल, जॉर्डन हरमन, लियाम डॉसन, साइमन हार्मर, डेविड मलान

जोहांसबर्ग सुपर किंग्स का स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोइन अली, लेउस डू प्लॉय, रीज़ा हेंड्रिक्स, लिज़ाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, आरोन फांगिसो, बोंगुमुसा मखन्या और काइल सिमंड्स

यह भी पढ़े: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

ipl