एशिया कप 2023 से पहले भारत छोड़ इस पड़ोसी देश का कोच बना भारतीय दिग्गज, क्रिकेट जगत में मची खलबली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Asia Cup 2023 से पहले भारत छोड़ इस पड़ोसी टीम का कोच बना भारतीय दिग्गज, क्रिकेट जगत में मची खलबली

Asia Cup 2023: वनडे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के 14वें संस्करण की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. जिसकी मेजबानी का जिम्मां पड़ोसी मिल्क पाकिस्तान को मिला है. लेकिन टीम इंडिया (Indian Cricket Team) अपने सभी मुकाबले हाइब्रीड मॉडल यानी श्रीलंका में खेलेगी. वहीं एशिया कप 2023 के शुरु होने से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय खिलाड़ी को पड़ोसी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है.

Asia Cup 2023: ये भारतीय बना पड़ोसी टीम का हेड कोच

publive-image Milap Pradeepkumar Mewada

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से आफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हेड कोच मिल गया है. ताकि उनकी टीम के प्लेयर्स को बेहतर ट्रेनिंग मिल सके. मिलाप प्रदीपकुमार मेवाड़ा (Milap Pradeepkumar Mewada) को अफगानिस्तान टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया.

मिलाप प्रदीपकुमार मेवाड़ा के पास कोचिंग काफी अनुभव है वह भारत में राज्य टीमों के मुख्य कोच के रूप में बड़ी भूमिका अदा कर चुके हैं वह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ और जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े रहे हैं.

बता दें मिलाप प्रदीपकुमार मेवाड़ा पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका में अफगानिस्तान के साथ जुड़ चुके हैं. बल्लेबाजी कोच के रूप में उनका यह पहला कार्यकाल होगा. प्रदीपकुमार एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

मिलाप प्रदीपकुमार मेवाड़ा का ऐसा रहा करियर

भारतीय खिलाड़ी और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नवनिर्वाचित हेड कोच मिलाप प्रदीपकुमार मेवाड़ा (Milap Pradeepkumar Mewada) करियर पर नजर डाले तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बड़ौदा की टीम से खेले हैं. उन्होंने 11 मैच खेले हैं. जिनकी 14 पारियों में 17 की औसत से 242 रन बनाए हैं. जबकि लिस्ट ए के लिए 26 मैच खेले हैं. जिसमें 196 रन बनाए हैं.

6 टीमों के बीच होगा एशिया कप 2023

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है, जबकि 17 सितंबर को फाइनल मुकाबले खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का सबसे चहेता मैच यानि भारत बनाम पाकिस्तान 2 सितंबर को खेला जाएगा।  पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के संदर्भ में 50 ओवर के फॉर्मेट में किया जाएगा। इस साल नेपाल ने क्वालीफायर राउंड से मुख्य प्रतियोगिता में जगह बनाई है,

यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह ने 150KMPH की रफ्तार से तोड़े स्टंप, 13 सेकंड के VIDEO से दहशत में पूरा पाकिस्तान

afghanistan cricket team asia cup 2023