आईपीएल 2021 (IPL 2021) पर कोरोना महामारी का ग्रहण लग चुका है. लगातार खिलाड़ियों, कोचों और स्टाफ की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट समाने आने के बाद बीसीसीआई ने इसी हफ्ते मंगलवार को इस लीग को बीच में ही अनिश्चित समय तक के लिए स्थगित करने का ऐलान किया था. कोरोना की इस कहर से चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी (Mike hussey) भी नहीं बच पाए हैं.
हसी के स्वास्थ्य को लेकर आई नई अपडेट
मंगलवार को टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद यह खबर सामने आई थी कि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स कोच हसी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस खबर के बाद लोगों में लगातर उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चाएं जोरों पर थी.
इसी बीच माइक हसी (Mike hussey) के हेल्थ को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. दरअसल हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि, उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन, इसके बाद भी वो सीएसके के एक होटल में क्वारंटीन में ही रहेंगे.
हसी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
माइक हसी (Mike hussey) के हेल्थ को लेकर चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथ ने पीटीआई से इस बारे में बात करते हुई पूरी जानकारी दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से इस तरह की रिपोर्ट सामने आई थी कि टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हसी बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास मालदीव जा सकते हैं. फिलहाल हसी को लेकर विश्वनाथ ने अपने बयान में कहा कि,
‘‘दिल्ली से चेन्नई एयर एंबुलेंस में रवाना होने से पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी. अभी वो ठीक हैं. बाकी विदेशी खिलाड़ी जा चुके हैं. कोच स्टीफन फ्लेमिंग कल रवाना होंगे.’’
हसी ने सीएसके का खास देखभाल के लिए किया धन्यवाद
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, समेत कोच और कमेंटेटर गुरूवार को मालदीव के लिए भारत से रवाना हो गए थे. यहां पहुंचने के बाद सभी कंगारू खिलाड़ी अपने देश वापस लौटेंगे. दरअसल भारत में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ऑस्ट्रेलिआई सरकार ने भारत से आने वाली उड़ानों पर 15 मई तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. खबरों के मुताबिक माइक हसी (Mike hussey) ने देखभाल के लिए चेन्नई टीम को धन्यवाद कहा है. उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से बारे में बात करते हुए कहा कि,
‘‘मैं आराम कर रहा हूं और बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं सीएसके का शुक्रगुजार हूं जिसने मेरा बहुत ख्याल रखा. भारत में इस समय भयावह स्थिति है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पूरा सपोर्ट मिला.’’