MIE vs ADKR 11th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 11 Dec 2025, 12:01 PM | Updated - 11 Dec 2025, 12:03 PM

MIE vs ADKR 11th T20 Prediction
MIE vs ADKR 11th T20 ILT20 2025-26

ILT20 2025-26: मुंबई इंडियंस एमिरेट्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स टूर्नामेंट का 11वां मैच आज शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक सिर्फ 1-1 मैच जीता है मुंबई इंडियंस एमिरेट्स चौथे स्थान पर है और अबू धाबी नाइट राइडर्स पांचवें स्थान पर है। दोनों टीमों की कोशिश अंकतालिका में ऊपर जाने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

MIE vs ADKR ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: मुंबई इंडियंस एमिरेट्स vs अबू धाबी नाइट राइडर्स

  • स्टेडियम: शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, यूएई

  • मैच की तारीख: 11 दिसंबर 2025 (08:00 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): ZEE5, Fan Code पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचमुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने जीतेअबू धाबी नाइट राइडर्स ने जीतेड्रॉ/टाई
6510

यह भी पढ़ें: MIE vs DV 9th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने पिछले 5 में से 1 मैच जीता हैं वही अबू धाबी नाइट राइडर्स ने भी पिछले 5 से 1 मैच जीता हैं।

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स LWLLL
अबू धाबी नाइट राइडर्स LLWLL

शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 23 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs47 Runs44 Runs
10 Overs75 Runs73 Runs
15 Overs108 Runs110 Runs
20 Overs159 Runs141 Runs

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 57% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 65% विकेट लिए हैं।

MIE vs ADKR 11th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • लियाम लिविंगस्टोन: अबू धाबी नाइट राइडर्स के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। इन्होंने अभी तक 3 मैच में 109 रन बनाए है इस मैच में भी 20-30 रन बना सकते हैं।

  • निकोलस पूरन: इन्होंने पिछले मैच में 31 रन बनाए है यह अभी तक 82 रन बना चुके है। इस मैच में भी 20 से 30 रन बना सकते हैं।

MIE vs ADKR 11th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • अजय कुमार: अबू धाबी के लिए अभी तक तीनों मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है ये 5 विकेट ले चुके है। इस मैच में भी 1-2 विकेट निकाल सकते है।

  • एएम ग़ज़नफ़र: मुंबई इंडियंस के तरफ से अभी तक 5 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी 1-2 विकेट ले चुके है।

MIE vs ADKR 11th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स इस मैच में विजेता रह सकती है। मुंबई इंडियंस एमिरेट्स की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है। टीम में रोमारियो शेफर्ड, क्रिस वोक्स और राशिद खान जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स भी मौजूद है। दूसरी तरफ अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं कर पाए है।

MIE vs ADKR 11th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स: मुहम्मद वसीम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), तजिंदर ढिल्लों, रोमारियो शेफर्ड, क्रिस वोक्स, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, ज़हूर खान

अबू धाबी नाइट राइडर्स: एलेक्स हेल्स, अलीशान शराफू, उन्मुक्त चंद (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, जेसन होल्डर (कप्तान), अजय कुमार, ओली स्टोन, पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स: मुहम्मद वसीम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), तजिंदर ढिल्लों, रोमारियो शेफर्ड, क्रिस वोक्स, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, ज़हूर खान, मुहम्मद रोहिद खान, उस्मान खान शिनवारी, नोस्तुश केंजीगे, आंद्रे फ्लेचर, जॉनी बेयरस्टो, शाकिब अल हसन, नवीन-उल-हक, कामिंडू मेंडिस, जॉर्डन थॉम्पसन, अकीम ऑगस्टे, मोहम्मद शफ़ीक़, ज़ैन उल आबिदीन, अरब गुल मोमंद

अबू धाबी नाइट राइडर्स: एलेक्स हेल्स, अलीशान शराफू, उन्मुक्त चंद (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, जेसन होल्डर (कप्तान), अजय कुमार, ओली स्टोन, पीयूष चावला, फिलिप साल्ट, जॉर्ज गार्टन, मयंक चौधरी, माइकल-काइल पेपर, ब्रैंडन मैकमुलेन, खारी पियरे, अदनान इदरीस, अब्दुल मनन अली, इबरार अहमद, शैडली वैन शल्कविक

Tagged:

Mumbai Indians Abu Dhabi Knight Riders MIE vs ADKR 11th T20 Prediction MIE vs ADKR
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स इस मैच में विजेता रह सकती है।

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है।