इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) हमेशा से ही अपनी बेतुकी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. कभी फेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस, तो कभी विराट कोहली को लेकर हमेशा से ही ऊटपटांग बयान देने वाले वॉन ने हमेशा से ही अपने ट्वीट से भारतीय प्रशंसकों को भड़काने का काम किया है. आपको याद होगा जब इंग्लैंड टीम ने पहले वनडे मैच में जीत दर्ज की थी तब भी उन्होंने भारतीय टीम की बेइज्जती कर दी थी.
दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना था. लेकिन, साउथेम्प्टन में बारिश की वजह से एक गेंद तो दूर टॉस तक भी नहीं किया जा सका. वैसे तो यह मैच आज शुरू हो जाना चाहिए था. लेकिन, मौसम की बेरुखी ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसके बाद पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी माइकल वॉन ने भारतीय टीम की फिर से बेइज्जती कर दी है और साथ ही भारतीय प्रशंसकों को भी भड़का दिया है.
बारिश की वजह से बच गया भारत : Michael Vaughan
मौसम की खलल पड़ने के बाद से आज एक भी गेंद तो दूर की बात टॉस तक नहीं किया जा सका. कुछ समय पहले वॉन ने कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम ही फाइनल मैच जीतेगी. लेकिन, कौन जीतता है यह तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा. Michael Vaughan तो हमेशा से ही भारतीय टीम के विपक्ष में बोलते आए हैं. आज उन्हें फिर से एक और मौका मिल गया.
आज बारिश के कारण जो भी नुकसान हुआ है, उसके बारे में तो किसी को चिंता नहीं हो रही है. लेकिन, माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इसको लेकर भारतीय टीम पर अपनी भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. उन्होंने इंडिया पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि बारिश की वजह से भारतीय टीम बच गई. उनका मानना था कि आज एक दिन में ही जैसे भारतीय टीम हार चुकी होती.
I see India have been saved by the weather …. 😜 #WorldTestChampionship
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 18, 2021
वैसे उनके इस ट्वीट पर भारतीयों ने भर-भर कर रिप्लाई किया है.
Wow , just couldn't sit quiet huh? Had to poke
— Arun P (@arun_potharaju) June 18, 2021
Just like England got WC by boundaries
— Abhishek Juneja (@agnosticabhi) June 18, 2021
— Abhinay (@BishtAbhinay) June 18, 2021
Thank you vaughan
Now surely india will win🤩— Samyam (@Samyam181) June 18, 2021
Yeah..we were eagerly waiting for this tweet and now we all are sure that india gonna to win the 1st wtc final
— Arunesh Sinha (@AruneshSinha3) June 18, 2021
— Venu kurivella (@lmve45) June 18, 2021
Michael vaughvan while tweeting this pic.twitter.com/z1vhdPfCoQ
— Jitesh (@JRism9) June 18, 2021
— WTC kodthunnam🏆🍾 (@SheshuTheBusss) June 18, 2021
— Roshan Tendulkar (@Roshan_10dulkar) June 18, 2021