IPL 2021: माइकल वॉन ने इस धाकड़ खिलाड़ी को कहा टीम पर बड़ा भार, जमकर की खिंचाई

author-image
पाकस
New Update
vaughan_

आईपीएल (IPL) में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो 20-30 गेंदों में ही शतक लगा सकते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि वह अपनी टीम के लिए बुरी किस्मत साबित हो रहा है. जबकि बैंगलोर के खिलाफ कल के मैच में यह खिलाड़ी अकेले ही खूंटा गाड़ कर खड़ा था. हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सका. जी हम वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल की बात कर रहे हैं.

वॉन (Michael Vaughan) ने की कोलकाता की खिंचाई

माइकल वॉनMichael Vaughan

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की बात करते हुए उनकी खिंचाई करते हुए कहा कि आज के इस दौर में आपको तेजतर्रार खिलाड़ी चाहिए जो लगातार मैदान पर आपको खेलते और दौड़ते भागते दिखाई दें. लेकिन, जब आप कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को देखते हैं तो वो एक आदर्श टीम नहीं दिखती है.

अब रसेल को ही ले लीजिये जो दो रन के लिए भी नहीं दौड़ सकते. यहां तक कि जब बैंगलोर का एक खिलाड़ी बीच पिच पर था तब उन्होंने उसे रन आउट करने की भी कोशिश नहीं की. ऐसे में क्या रसेल को टीम से बाहर भी नहीं रख सकते और यही टीम के लिए बुरी किस्मत है कि उनके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो शरीर को लेकर संघर्ष कर रहा है.

रसेल ने तीन मैचों में बनाए सिर्फ 45 रन

आंद्रे रसेल

कोलकाता नाईट राइडर्स के आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल इस वक्त अपनी बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. अभी तक अपने बल्ले और गेंद से तबाही मचाने वाले रसेल इस सीजन में तीन मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके बल्ले से सिर्फ 45 रन ही निकल सके. हालांकि एक मैच में उन्होंने 5 विकेट झटक कर कुल 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

जिनमे उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 112 का रहा. आपको बता दें कि पिछले सीजन में भी वो कुछ खास नहीं कर सके थे और 10 मैचों में सिर्फ 117 रन और 6 विकेट ही अपने नाम कर सके थे. माइकल वॉन का कहना है कि अगर वो फॉर्म में नहीं हैं तो टीम के कोच और कप्तान ओएन मॉर्गन को इस बारे में सोचना होगा.

दो दिन बाद चेन्नई से होगा सामना

kkr vs csk

आईपीएल के 14 वें संस्करण में तीन मैचों में दो हार और एक जीत के साथ पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर मौजूद कोलकाता नाईट राइडर्स का अगला मुकाबला 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा. केकेआर के कप्तान ओएन मॉर्गन टीम को फिर से जीत की पटरी पर लाने के लिए लालायित होंगे. आपको बता दें कि दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता, सीएसके से 22 बार भिड़ चुकी है. जिसमे से उसे 14 बार हार का सामना करना पड़ा है.

कोलकाता नाईट राइडर्स माइकल वॉन चेन्नई सुपर किंग्स आंद्रे रसेल आईपीएल 2021