टीम इंडिया की जीत के बाद माइकल वॉन ने कोहली पर कसा तंज, रोहित शर्मा को लेकर दिया ऐसा बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
टीम इंडिया की जीत के बाद माइकल वॉन ने कोहली पर कसा तंज, रोहित शर्मा को लेकर दिया ऐसा बयान

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के बाद माइकल वॉन (Michael vaughan) ने फिर से एक बड़ा बयान दिया है. चौथे मुकाबले में मेहमान टीम को मिली करारी शिकस्त के बाद एक बार फिर अंग्रेजी टीम के पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा (Rohit sharma) के जरिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर तंज कसा है.

टीम इंडिया की जीत के बाद michael vaughan विराट को लेकर दिया ऐसा बयान

michael vaughan

दरअसल सीरीज के चौथे मुकाबले के अंतिम कुछ ओवरों के लिए कप्तानी छोड़कर विराट कोहली मैदान से बाहर चले गए थे. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी सौंपी थी. कोहली ने ये फैसला उस दौरान किया था, जब इंग्लैंड मैच पर पूरी तरह से मजबूत पकड़ बना चुकी थी. ऐसे में अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाते हुए कोहली ने रोहित को कमान सौंपी.

कोहली के टीम से बाहर जाते ही शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी का कमाल दिखा, और उन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाए, और अचानक से ही मैच का पूरा सीन ही पलट गया. उन्होंने पहले आक्रामक गेंदबाजी करते हुए बेन स्टोक्स (44) का शिकार किया, इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन को 4 रन पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती टीम इंडिया, तो Michael vaughan कोहली पर साधा निशाना

publive-image

इसके बाद अचानक से ही मैच में टीम इंडिया ने पकड़ बनानी शुरू कर दी. जिस ओवर में विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ी, उसी ओवर में हिट मैन की जिम्मेदारी में शार्दुल ने ये कमाल करके दिखाया, और इंग्लैंड के पक्ष में जाता हुआ मैच अचानक से भारत के पक्ष में आ गया.

इस वाक्या को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael vaughan) ने फिर से चुटकी ली, और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित के जरिए कोहली पर निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "विराट कोहली ने रोहित शर्मा को कप्तानी  देकर बहुत ही बेहतरीन कप्तानी की ".

आखिरी टी-20 में आराम कर सकते हैं विराट कोहली

publive-image

8 रन से मैच में जीत हासिल करने के बाद इसका पूरा श्रेय रोहित शर्मा को दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि, विराट कोहली आखिरी टी-20 में आराम कर सकते हैं, और रोहित शर्मा कप्तानी का जिम्मा संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं.

रोहित शर्मा माइकल वॉन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021