कोरोना की बेकाबू होती स्थिति देख IPL 2021 को बीच में छोड़कर मालद्वीप चला ये ऑस्ट्रेलियाई

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL

भारत में कोरोना वायरस आग से भी तेजी से फैल रहा है। इस बीच IPL 2021 का आयोजन बायो बबल सिक्योर वातावरण में हो रहा है। लेकिन अब बायो बबल में भी खिलाड़ियों व स्टाफ के कोविड से संक्रमित होने के चलते अब खौफ भी देखने को मिल रहा है। कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश वापस लौट चुके हैं और इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी व कमेंटेटर माइकल स्लेटर भी आईपीएल को बीच में ही छोड़कर चले गए हैं।

IPL बीच में मालद्वीप गए माइकल स्लेटर

ipl 2021

IPL 2021 के 29 मुकाबले बिना किसी बाधा के खेले जा चुके हैं। लेकिन अब केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के तीन सदस्य भी इस संक्रमण की चपेट में हैं। जिसके चलते टूर्नामेंट पर सवाल खड़े हो गए हैं और हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों व सदस्य चिंतित हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में यह खबर है कि पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर माइकल स्लेटर आईपीएल बीच में छोड़कर मालदीव जा रहे हैं। क्रिकट्रेकर ने ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट ‘द ऑस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि,

"माइकल स्लेटर ने बायो बबल छोड़ दिया है और वह मालदीव निकल गए हैं और वह अब कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी, कोच और अधिकारी पॉजिटिव मामले आने के बाद काफी चिंतित हैं और वह बायो बबल से बाहर जाने का रास्ता ढूंढ़ रहे हैं। वह इस बारे में भी जानने को उत्सुक हैं कि स्लेटर ने मालदीव जाने के लिए कौन सा रास्ता चुना है।"

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी लौट चुके अपने देश

भारत की कैश रिच लीग IPL 2021 से अब तक कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपना नाम वापस लेकर स्वदेश लौट चुके हैं। जिसमें एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाय वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में आ चुकी है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा रखी है। इन खिलाड़ियों ने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया है। इसका कारण भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस हो सकता है।

पैट कमिंस हैं पूरी तरह ठीक

ipl 2021

कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती व संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके चलते RCB VS KKR के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है। इस बीच खबर आई थी कि केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी कोरोना से संक्रमित हैं। मगर अब कमिंस के मैनेजर नील मैक्सवेल ने साफ कर दिया है कि ठीक हैं। ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट ने नील के हवाले से लिखा है,

“पैट पूरी तरह से ठीक हैं। हर कोई ठीक है। दो खिलाड़ियों को हुआ है। कोई मुद्दा नहीं है। जिस तरह से इसे संभाला गया है उसे देखते हुए वह अभी भी काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वह लोग काफी आराम से हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।”

बीसीसीआई पैट कमिंस आईपीएल 2021