माइकल एर्थटन ने नासिर हुसैन की ओर से सुनील गावस्कर से की शांति की पेशकश, जानिए पूरा माजरा

Published - 27 Aug 2021, 09:55 AM

Michael Atherton-Gavaskar

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल एर्थटन (Michael Atherton) ने उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, जिस बात को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और नासिर हुसैन (Nasser Hussain) के बीच बहस हुई थी. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने मैच के पहले दिन अपने कॉलम में इस बात का जिक्र किया था कि, पिछली क्रिकेट टीमों को विराट कोहली के नेतृत्व वाली मौजूदा टीम की तुलना में मैदान पर धमकाना (बुली करना) काफी आसान था.

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने शांति की पेशकश

Michael Atherton

नासिर और गावस्कर के बीच धमकाने वाले बयान को लेकर काफी ज्यादा कहासुनी हुई थी. ऐसे में खेल के दूसरे दिन उन्होंने गावस्कर को जवाब देते हुए नासिर की ओर से शांति बनाए रखने की पेशकश की. गुरुवार को हुसैन की जगह सोनी स्पोर्ट्स पर गावस्कर के साथ एर्थटन जुड़े थे. उन्होंने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कल जो हुआ उसके बाद मैं नासिर हुसैन की ओर से शांति की पेशकश करने आया हूं.

अंग्रेजी मीडिया साइट द डेली मेल के एक लिखे गए लेख के मुताबिक गावस्कर की टिप्पणियों से हुसैन बेहद दुखी थे. हुसैन ने यह दावा किया था कि, विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को पिछली पीढ़ियों की तरह धमकाया नहीं जा सकता है. इसी बात को लेकर हुसैन के करीबी दोस्त माइकल एर्थटन (Michael Atherton) ने उनकी ओर से शांति की पेशकश की है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "कल जो कुछ भी हुआ उसके बाद मैं नासिर हुसैन की ओर से शांति की पेशकश करने आया हूं".

नासिर ने भारतीय टीम को लेकर की थी ऐसी टिप्पणी

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर और हर्षा भोगले के साथ बैठे सुनील गावस्कर ने माइकल एर्थटन (Michael Atherton) के बयान को हंसी में उड़ा दिया. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने इस मसले पर अपना रुख भी स्पष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि,

“मैंने कभी पीछे की ओर कदम नहीं बढ़ा. इसलिए मैं अब भी ऐसा नहीं करने जा रहा हूं. जो लोग अब तक मुझे जानते हैं उन्हें यह बहुत अच्छी तरह से पता होना चाहिए.”

दरअसल डेली मेल के एक लेख का हवाला देते हुए सुनील गावस्कर ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन नासिर हुसैन से कमेंट्री के दौरान आन-एयर यह सवाल कया था कि,

“आपने कहा कि इस भारतीय टीम को बुली नहीं किया जा सकता, जबकि पिछली पीढ़ी की टीमों को किया जा सकता था. पिछली पीढ़ी के बारे में बात करते हुए, क्या आप बता सकते हैं कि कौन सी पीढ़ी? और बुली का सही मायने क्या है?”

गावस्कर के पूछने पर नासिर ने बताया धमकाने का मतलब

सुनील गावस्कर के इस सवाल के बाद हुसैन ने उन्हें समझाने का प्रयास करते हुए बताया कि, उन्होंने अपने लेख में जो लिखा है उसका मतलब क्या है. उन्होंने कहा कि,

‘मुझे केवल ऐसा लगता है कि पिछली भारतीय टीमें आक्रामकता को नहीं, नहीं, नहीं कहती थीं. लेकिन, कोहली ने जो किया है वो दोगुना आक्रामकता दिखा रहा है. मैंने सौरव गांगुली की टीम में इसकी झलक देखी थी और उन्होंने शुरुआत की थी. जिसे कोहली आगे बढ़ा रहे हैं. यहां तक कि जब विराट टीम में नहीं (आस्ट्रेलियाई दौरे) थे तो अंजिक्य (रहाणे) ने आस्ट्रेलियाई टीम पर दबदबा बनाया था.’

Tagged:

भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021 सुनील गावस्कर नासिर हुसैन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.