MI vs SRH, STATS REVIEW: इस मैच में बने 8 बड़े आंकड़े, ईशान किशन ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
MI vs SRH: मैन ऑफ द मैच ईशान किशन ने कहा बुरे वक्त में सबने दिया साथ, विराट को लेकर भी बोले

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक हाईस्कोरिंग मुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने 236 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 193 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और मुंबई ने 42 रनों के बड़े अंतर से मैच को जीत लिया। तो आइए इस मैच में बने आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं, जिसमें (Ishan Kishan) पर हुई है रिकॉर्ड्स की बारिश।

                          MI vs SRH, STATS REVIEW

SRH vs MI

1- मुंबई इंडियंस की ये सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10वीं जीत रही। दोनों टीमों के बीच अब तक 18 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 8 मैच हैदराबाद ने जीते हैं और 9 मैचों में MI ने जीत हासिल की है।

2- संयुक्त अरब अमीरात (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

मुंबई इंडियंस - 235/9*
दिल्ली कैपिटल्स- 228/4
राजस्थान रॉयल्स- 226/6

2- आईपीएल में सलामी बल्लेबाज द्वारा 75+ रन की पारी खेलते हुए सबसे अच्छी स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुआ Ishan Kishan का नाम।

265: क्रिस गेल 175 बनाम पीडब्ल्यूआई
263: Ishan Kishan 84 बनाम SRH*
243: एडम गिलक्रिस्ट 85 बनाम डीसी
238: एस जयसूर्या 114 बनाम सीएसके
233: केएल राहुल 98 बनाम सीएसके

ishan kishan

3- पावरप्ले में मुंबई इंडियंस के लिए अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने ईशान किशन।

सनथ जयसूर्या
लेंडल सिमंस
Ishan Kishan*

4- मुंबई इंडियंस ने बनाया अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर।

235/9 बनाम एसआरएच (2021)*
223/6 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (2017)
219/6 बनाम सीएसके (2021)
218/7 बनाम डीडी (2010)

5- पावर प्ले में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हुए Ishan Kishan।

87 - सुरेश रैना बनाम पीबीकेएस
74 - एडम गिलक्रिस्ट बनाम डीडी
66 - जोस बटलर बनाम डीडी
63 - Ishan Kishan बनाम एसआरएच*

6- आईपीएल 2021 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने Ishan Kishan।

2021 आईपीएल में सबसे तेज 50 रन

ईशान किशन - 16बॉल*
कीरोन पोलार्ड - 17बॉल
पृथ्वी शॉ - 18 बॉल
वाई जायसवाल - 19बॉल

7- आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी एमआई/सीएसके/केकेआर के लिए खेलने वाले खिलाड़ी के लिए खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने पीयूष चावला।

हरभजन सिंह
टिम साउथी
रॉबिन उथप्पा
पीयूष चावला*

8- T20s में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने पीयूष चावला। 

ISHAN KISHAN

263* पीयूष चावला

262- अमित मिश्रा

सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस ईशान किशन आईपीएल 2021