"ग्रीन ने मार-मार कर लाल कर दिया", मुंबई की जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए कैमरन ग्रीन, तो RCB पर हुई मीम्स की बरसात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MI vs SRH: मुंबई की जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए कैमरन ग्रीन, तो RCB पर हुई मीम्स की बरसात

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 69वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा है.

वहीं मुंबई इंडियंस शानदार तरीके चेज करते हुए इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया. वहीं MI को मिली इस जीत के बाद क्वालिफाई करने के चांज अधिक बन गए है. जबकि बारिश की वजह से RCB का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है. इसलिए फैंस सोशल मीडिया मंबई की जीत के बाद RCB को ट्रोल कर रहे हैं.

SRH को मुंबई ने चटाई धूल

वानखेड़ में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट 200 रन बनाए. जिसमें पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा ने 13.5 ओवर में 140 जोड़े. विव्रांत शर्मा ने 47 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि मयंक अग्रवाल ने 44 गेंदों पर 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाएइन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति पहुंचाया.

लेकिन रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन की धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले को हैदराबाद की जेब से निकालकर अपनी जेब में डाल दिया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हुई थी. रोहित न37 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. जबकि कैमरून ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक डाली. जिसकी वजह से मुंबई ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया.

इस वजह से RCB का उड़ा मजाक

इस (MI vs SRH) मैच मिली जीत के बाद मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस अधिक बन गए है. मुंबई 16 अकों से साथ क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है, हालांकि उनक नाम के हा Q नहीं लगा है. इसका कारण है कि आरसीबी और गुजरात को मैच का रिजल्ट आना अभी बाकी है, लेकिन चिन्नास्वामी में लगातार बारिश हो रही ऐसे में यह मैच रद्द हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मुंबई क्वालीफाई कर जाएगी. ऐसे में इस मैच के बाद फैंस RCB को ट्रोल करते हुए जमकर मजे लिए.

MI की जीत पर फैंस ने RCB का जमकर उड़ाया मजाक

https://twitter.com/Akshatmish79667/status/1660284717298765824

https://twitter.com/sachiinv7/status/1660284571542491137

https://twitter.com/asonu89/status/1660285588904493057

https://twitter.com/ritik_____raj/status/1660285517651673088

यह भी पढ़े: अग्रवाल के 83 रन गए बेकार, रोहित की आंधी के बाद ग्रीन के तूफान में हैदराबाद ने टेके घुटने, मुंबई ने 8 विकेटों से जीतकर RCB को दिया झटका

Rohit Sharma RCB MI vs SRH 2023