MI vs SRH ड्रीम 11 प्रीडिक्सन, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, इंजरी अपडेट - VIVO IPL 2021

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
Mumbai Indians (MI) vs SunRisers Hyderabad (SRH) Dream11 Prediction. Mumbai Indians (MI) vs SunRisers Hyderabad (SRH) D

MI vs SRH ड्रीम 11 प्रीडिक्सन, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, इंजरी अपडेट - VIVO IPL 2021. आज आईपीएल का पांचवा मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का मुकाबला डेविड वार्नर की कप्तानी वाली  सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

MI vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 09 डिटेल्स:

VIVO इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पांचवा मैच आज 17th अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बिच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा.

दोनों टीमों के बिच खेला जाने वाला यह मैच आप आज शाम 7:30PM पर लाइव देख सकते हैं. यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्कोर के लिए CricketAddictor वेबसाइट देखें.

MI vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 9 प्रीव्यू

टूर्नामेंट के नौवें मैच में दो ऐसी टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है जिनकी भिड़ंत दोनों के प्रशंसकों को बराबर मजा देती है. जहां एक तरफ हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम है तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद.

मुंबई और हैदराबाद की भिड़ंत के दौरान जहां रोहित शर्मा का बल्ला आग उगलेगा वहीं दूसरी तरफ डेविड वार्नर अपने बेहतरीन कवर ड्राइव्स से विरोधी गेंदबाजों को जमकर तंग करेंगे. अगर दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो 22 गज की पिच पर दोनों के बीच 16 बार भिड़ंत हुई है और 8-8 मैच में बाजी मारकर दोनों बराबरी पर रही हैं. ऐसे में इस बार भी दोनों के बीच भिड़ंत रोचक हो सकती है.

हैदराबाद की टीम हमेशा से अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर विरोधियों को पस्त करती रही है. इस सीजन में भी गेंदबाजी उसकी मुख्य ताकत बनकर उभरी है. पिछले मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजों से सजी RCB जैसी धाकड़ टीम को महज 148 रन पर रोकने वाली डेविड वार्नर की ऑरेंज आर्मी कमजोर और लापरवाह बल्लेबाजी के कारण मैच हार गई थी.

सनराइजर्स की बल्लेबाजी पूरी तरह डेविड वार्नर के इर्द गिर्द घूमती है. मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो को छोड़कर टीम के पास ऐसे भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं हैं जो जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का मुकाबला कर सकें. ऐसे में हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ ऐसा टारगेट सेट करना होगा जिसे बचा पाने में उसके गेंदबाज सक्षम हों.

हैदराबाद अपने दोनों शुरुआती मैच गंवाने के बाद मुंबई से लोहा लेने जा रही है. वहीं आरसीबी के खिलाफ हार के साथ शुरुआत करने वाली मुंबई कोलकाता को मात देकर जीत का स्वाद भी चख चुकी है. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के पास मैच विनर खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन मुंबई के बल्लेबाज कई बार हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे हथियार डाल चुके हैं. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 10 मैच के परिणाम पर नजर डालें तो इसमें से 6 बार बाजी हैदराबाद के हाथ लगी है मुंबई केवल चार मुकाबले जीत सकी. हालांकि इन आंकड़ों के बीच मुंबई को इस बात का संतोष होगा कि दोनों के बीच हुई पिछली 4 भिड़ंत में 3 में जीत उसके हाथ लगी है.

मुंबई के पास बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार संतुलन है जो उसे अन्य टीमों से अलग करता है. टीम में रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और कायरन पोलार्ड जैसे धाकड़ और धुआंधार बल्लेबाजों की भरमार है. साथ ही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या जैसे गेंदबाज हैं जिनके पास हारी बाजी पलटने का हुनर है. मुंबई ने अपने पिछले मैच में जिस तरह कोलकाता के जबड़े से जीत छीनी थी  उसे देखकर सभी विरोधी टीमों में खौफ बढ़ गया है.

आईपीएल के खिताब पर रिकॉर्ड 5 बार कब्जा करने वाली हिटमैन की पलटन का सामना हैदराबाद के लड़ाके कैसे करते हैं ये देखना बेहद दिलचस्प होगा. सीजन में पहली जीत के लिये बेताब सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई से पार पाने के लिये निश्चित तौर पर करिश्माई प्रदर्शन करना होगा

MI vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 9 मौसम रिपोर्ट

आज के मैच में शाम के समय में मौसम बिलकुल ही साफ़ होगा. बारिश की कोई सम्भावना नहीं होगी. हाँ, थोड़ी उमस भरी गर्मी जरुर होगी. मैच के दौरान तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होगी.

MI vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 9 पिच रिपोर्ट

चेपॉक की यह पिच स्पिन गेंदबाजो की मददगार साबित होगी. हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाजों को ओंस की वजह से ज्यादा मदद मिलेगी. पहले टॉस जीतने वाली टीम यहाँ गेंदबाजी करना चाहेगी.

पहली पारी में औसत स्कोर

चेपॉक के इस पिच पर औसत स्कोर 164 रनों के आसपास होगी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का रिकॉर्ड

चेपॉक के इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 53.7 % मैच जीते हैं.

MI vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 9 इंजरी अपडेट और उपलब्धता

कप्तान रोहित शर्मा को पिछले मैच के दौरान चोट लगी थी, लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और आज मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करते दिखेंगे.

MI vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 5 सम्भावित एकादश

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, इशान किशन, क्विंटन डी कॉक, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, मार्को जेनसन.

बेंच: आदित्य तारे, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, अनुकुल सुधाकर रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, अर्जुन तेंदुलकर, युधवीर सिंह वर्णक, मोहसिन खान, जयंत यादव, एडम मिल्ने, पीयूष चावला

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, शाहबाज नदीम

बेंच: केदार जाधव, केन विलियमसन, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, जेसन रॉय, विराट सिंह, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, खलील अहमद, मुजीब उर रहमान, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी

MI vs SRH VIVO IPL 2021 ड्रीम 11 के लिए टॉप पिक्स और फैंटसी क्रिकेट टिप्स

डेविड वॉर्नर ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया था और मुंबई इंडियंस के खिलाफ VIVO IPL में भी उनका रिकॉर्ड काफी बेहतर है, मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 44.64 की औसत और 141.40 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं.

राशिद खान अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने इस वीवो आईपीएल में अब तक खेले गए दो मैचों में 2 विकेट लिए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ अब तक खेले गए 8 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.

जॉनी बेयरस्टो ने पहले मैच में अर्धशतक बनाया जबकि दूसरे मैच में सिर्फ 12 रन बनाए, आज के मैच में वो एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान और एक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं। वह पहले गेम में प्रभाव डालने में में नाकाम रहे थे लेकिन आज के मैच में उनसे एक अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी। उन्होंने VIVO IPL में कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाये हैं. उन्होंने अब तक कोलकाता के खिलाफ 46.95 की औसत से 939 रन बनाए हैं. पिछले मैच में उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 32 गेंदों में 43 रन बनाये थे, आज फिर वो अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.

सूर्य कुमार यादव कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ सूर्या ने मात्र 36 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी, आज के मैच में भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ईशान किशन अब तक इस आईपीएल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन आज के मैच में वो अपने आप को साबित जरुर करना चाहेंगे.

MI vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 9 कप्तान और उपकप्तान का चुनाव

कप्तान- सूर्यकुमार यादव, डेविड वार्नर

उपकप्तान- ईशान किशन, रोहित शर्मा

Suggested Playing XI No.1 MI vs SRH VIVO IPL 2021 Dream11 Team:

MI vs SRH Dream11 Prediction. MI vs SRH Dream11 Prediction.

कीपर - जॉनी बेयरस्टो, इशान किशन (उपकप्तान)

बल्लेबाज - रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, सूर्य कुमार यादव (कप्तान)

ऑलराउंडर - जेसन होल्डर, क्रुनाल पांड्या

गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, मार्को जानसेन

Suggested Playing XI No.2 for MI vs SRH VIVO IPL 2021 Dream11 Team:

MI vs SRH Dream11 Prediction. MI vs SRH Dream11 Prediction.

कीपर - जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डीकॉक

बल्लेबाज - रोहित शर्मा (उपकप्तान), डेविड वार्नर (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, अब्दुल समद

ऑलराउंडर - जेसन होल्डर

गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मार्को जानसेन

MI vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 9 एक्सपर्ट सलाह:

दूसरी टीम में आप जैसन होल्डर की जगह हार्दिक पंड्या को भी चुन सकते हैं. क्विंटन डीकॉक भी मल्टीप्लायर पिक हो सकते हैं. इस मैच के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन  2-4-1-4 हो सकता है.

MI vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 9 सम्भावित विजेता:

मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच से पहले ज्यादा बैलेंस नजर आ रही है, ऐसे में इस टीम के जीतने की सम्भावना सबसे ज्यादा है.

Indian Premier League (IPL) FANTASY CRICKET FANTASY CRICKET TIPS FANTASY CRICKET NEWS Mumbai Indians DREAM11 TEAM DREAM11 PREDICTION DREAM11 FANTASY TEAM DREAM11 FANTASY Sunrisers Hyderabad IPL 2021