MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 42 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मुकाबला बेहद स्पेशल है क्योंकि ये मैच आईपीएल इतिहास का 1000 वां मैच है. इसलिए इस मैच पर मुंबई और राजस्थान के फैंस के साथ साथ पूरी दुनिया की निगाहें हैं.
बात अगर सीजन में मुंबई और राजस्थान के प्रदर्शन की हो तो राजस्थान मुंबई से कहीं आगे हैं. राजस्थान अपने 8 में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है वहीं मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले साल की तरह ही इस बार भी लचर है. मुंबई 7 में से 4 मैच गंवाकर 9 वें स्थान पर है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जन्मदिन पर अपने होम ग्राउंड पर हो रहे 1000 वें मुकाबले में मुंबई जीत की पूरी कोशिश करेगी.
MI vs RR: टॉस जीत बल्लेबाजी करेगी राजस्थान
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL इतिहास के 1000 वें मुकाबले में टॉस के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पहुंचे. सिक्का मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने उछाला जो राजस्थान के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग एलेवन में 2 बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत अर्जुन तेंदुलकर को बाहर कर दिया गया है, साथ ही उनकी जगह अरशद खान को लाया गया है। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है। राजस्थान ने भी अपनी मुख्य 11 में एक बदलाव करते हुए ट्रेंट बोल्ट की वापसी करवाई है।
MI vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, निहाल वधेरा, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (C/ WK), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट
MI vs RR: हेड टू हेड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 27 मैच हुए हैं. जिसमें 14 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है जबकि राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं. 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है.
ये भी पढे़ं- मुंबई इंडियंस में अचानक शामिल हुआ 150KMPH की स्पीड वाला गेंदबाज, जोफ्रा आर्चर और अर्जुन तेंदुलकर की कर देगा छुट्टी