अर्जुन पर गिरेगी गाज, तो 20 लाख का खिलाड़ी बनेगा रोहित का हथियार, राजस्थान के खिलाफ ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MI vs RR: 20 लाख का खिलाड़ी बनेगा रोहित का हथियार, राजस्थान के खिलाफ ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI

MI vs RR: आईपीएल का 42वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच 30 अप्रैल को वानखेडे  क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और संजू सैमसन आमने-सामने होंगे. इससे पहले मुंबई को पंजाब से हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं राजस्थान चेन्नई के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर मैदान पर उतरने वाली है. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि राजस्थान के खिलाफ MI की प्लेइंग-11 कैसी होगी?

ओपनिंग जोड़ी में बदलाव संभव नहीं

इस मुकाबले में (MI vs RR) राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है.दोनों धाकड़ सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन और रोहित सर्मा कमाल की लय में चल रहे है

हालांकि पिछले मैच में यह जोड़ी गुजरात के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे कप्तान रोहित शर्मा 2 औईशान  14 रन ही बना सके.  बता दें कि हिटमैन अपनी शानदार शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे है लेकिन, इन दोनों ही खिलाड़ियों में इतनी काबिलियत है कि वो अपने शानदार खेल से मैच का रूख किसी भी तरफ पलट सकते है.

 मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

ewffwe

मुंबई इंडियंस (MI vs RR) के मीडिल ऑर्डर की बात करते तो इस टीम में कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जैसे खिलाड़ियों की भरमार है. जो विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं. सूर्यकुमार यादव अपनी खराब फॉर्म से जूझ कर वापसी कर रहे है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 गेंदो में 57 रनों की धुआंधार पारी खेली.

वहीं मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन हर मैच में रन बना रहे है. पिछले 2 मैच में दो लगातार फिफ्टी जड़कर उन्होंने साबित कर दिया है कि आखिरी उन्हें इतना महंगे क्यो खरीदा गया है. जबकि टिम डेविड और नेहल वढेरा भी छोटी पारियां खेलकर अहम भूमिका निभा रहे हैं.

MI vs RR: ऐसा हो सकता है गेंदबाजी क्रम

ARJUN MI IPL WEB (8)

अंत में बात मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी करें तो इस टीम की सबसे कमजोर कमी इस समय गेंदबाजी मानी जा रही है. पावरप्ले में रोहित शर्मा अर्जुन तेंदुलकर का बेहद शानदार उपयोग करते है.  बता दें कि कप्तान कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ जैसे गेंदबाजों को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल  कर सकते हैं

MI की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

यह भी पढ़े: बला की खूबसूरत हैं नितीश राणा की पत्नी, खूबसूरती देख आपकी भी नहीं हटेगी नजर, बॉलीवुड से है गहरा नाता

Rohit Sharma nitish rana MI vs RR IPL 2023 MI Playing XI