MI vs PBKS: पंजाब दूसरी व मुंबई तीसरी जीत के लिए प्लेइंग इलेवन में कर सकती है ये बदलाव

author-image
Sonam Gupta
New Update
MI

आईपीएल 2021 अभी शुरुआती स्तर पर ही है, लेकिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस(MI) ने दो जीत दर्ज की है, तो वहीं पंजाब एक ही जीत दर्ज कर पाई है। अब शुक्रवार को ये दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी। तो आइए इस मैच से पहले आपको बताते हैं क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम।

ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव?

MI

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अपनी परमानेंट ओपनिंग जोड़ी यानि रोहित शर्मा व क्विंटन डी कॉक के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। दोनों ही खिलाड़ी मुंबई की कोर टीम का हिस्सा हैं। हां, मगर रोहित अपने अच्छे स्टार्ट को बड़ी पारी में तब्दील करने को देखेंगे।

दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की तरफ से भी केएल राहुल-मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी पारी का आगाज करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतर सकती है। दोनों ही खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरुआत तो देते हैं, मगर पंजाब का मध्य क्रम उसे आगे नहीं बढ़ा पाता, जो इस वक्त पंजाब की सबसे बड़ी कमी बनी हुई है।

इस मैच में पंजाब के कप्तान रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स का बोलबला दिख रहा है।

क्या रहा है अब तक जीत का आंकड़ा

मुंबई इंडियंस (MI) ने अब तक आईपीएल में 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम ने दो मैच जीते हैं और दो में हार का सामना किया है। हालांकि जिन मैचों को मुंबई ने गंवाया है, उसमें भी टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा ही प्रदर्शन किया है।

वहीं पंजाब की बात करें, तो ये टीम सिर्फ 1 ही जीत दर्ज कर सकी है और लगातार तीन मैच हारकर आ रही है। पंजाब की गेंदबाजी व मध्य क्रम में बल्लेबाजों द्वारा बड़ी पारी ना खेल पाना, इस वक्त चिंता का विषय बना हुआ है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

MI

पंजाब किंग्स : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलेन, रवि बिश्नोई , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, ईशांत किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव।

मुंबई इंडियंस कोरोना वायरस आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स