MI vs PBKS, MATCH REPORT: लगातार 3 मैच हारने के बाद पंजाब ने की शानदार वापसी, मुंबई को 9 विकेट से हराया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
PBKS vs MI

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 17वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच खेला गया. शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरूआत बेहद खराब रही, जब टीम के विकेटकीपर और ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 3 रन बनाकर आउट हो गए. इस जोड़ी को दीपक हुड्डा ने तोड़ने में कामयाब रहे थे.

मुंबई इंडियंस की शुरूआत रही खराब

PBKS

डुड्डा की गेंद पर विकेट खोने  के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन उतरे. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ बड़े शॉट्स खेले. लेकिन, इस बीच बड़ा शॉट्स लगाने के चलते ईशान 6 रन बनाकर बिश्नोई की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे. हालांकि इस दौरान टीम के कप्तान क्रीज पर डटे रहे.

चौथे नंबर पर हिटमैन का साथ देने सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने रोहित के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस दौरान कप्तान के साथ सूर्यकुमार ने भी कई बड़े शॉट्स खेले. लेकिन, मैच फिनिश करने से पहले ही 27 गेंद पर 23 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर रीवर्स स्वीप शॉट्स खेलने के कारण क्रिस गेल को कैच देकर वापस पवेलियन लौट गए.

रोहित शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी, तो एक बार फिर बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे पांड्या ब्रदर्स

publive-image

सूर्यकुमार के विकेट का पतन होने के बाद किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए उतरे. लेकिन, रोहित शर्मा टीम के लिए एक लंबी पारी खेलकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने इस दौरान 52 गेंद पर 63 रन बनाए. 63 रन की पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 3 लंबे छक्के निकले.

इस मैच में एक बार फिर हार्दिक और क्रुणाल का बल्ला खामोश रहा. तो वहीं पोलार्ड ने नाबाद 16 रन की पारी खेली. रोहित और सूर्यकुमार यादव की पारी के दम पर मुंबई ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 131 रन का लक्ष्य दिया.

पंजाब किंग्स ने की थी अच्छी शुरूआत

publive-image

इस  लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS) की शुरूआत शानदार रही. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को बेहतरीन शुरूआत देते हुए कई बड़े शॉट्स खोले. उन्होंने 20 गेंद पर 25 रन की पारी खेली. लेकिन, इस जोड़ी को तोड़ने में राहुल चाहर सफल रहे. उन्होंने मयंक को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई.

अग्रवाल के आउट होने के बाद क्रिस, केएल राहुल का साथ देने उतरे. उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर अहम पारी खेली और कई बड़े शॉट्स लगाए. इस दौरान गेल के साथ मिलकर 16.3 वें ओवर में राहुल ने इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक (60) पूरा किया.

राहुल और गेल की पारी ने टीम को जिताया मैच

publive-image

इस मैच में क्रिस गेल और कप्तान केएल राहुल अंत तक टिके रहे और इस दौरान यूनिवर्स बॉस ने कई लंबे छक्के लगाए. उन्होंने डेथ ओवर में शानदार पारी खेली और जमकर रन बटोरे. गेल ने अंत में दो छक्के और 1 चौके की मदद से टीम को 5वें मैच में जीत दिलाई और 43 रन की पारी खेली,

आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021