अर्शदीप सिंह: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2023 का 31 वां मुकाबला खेला गया. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच खेला गया ये मैच बेहद रोमांचक था. हाईस्कोरिंग रहे इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से जमकर चौकों और छक्कों की बरसात हुई. मैच के दौरान ऐसे कई मोमेंट आए जब कभी पंजाब तो कभी मुंबई जीत की और जाती दिखी लेकिन अंत में बाजी पंजाब किंग्स के हाथ लगी और इसकी वजह रहे पंजाब के किंग अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जिन्होंने पारी के आखिरी ओवर में जीत मुंबई से छिनकर पंजाब की झोली में डाल दिया. अर्शदीप के आखिरी ओवर का वीडियो मैच के बाद भी जमकर वायरल हो रहा है.
दो बार अर्शदीप सिंह ने तोड़ा मिडिल स्टंप
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आखिरी ओवर में इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. दरअसल, मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और कप्तान सैम करन ने गेंद अर्शदीप सिंह तो सौंपी. क्रीज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा की खतरनाक जोड़ी थी. पहली गेदं पर टिम डेविड ने सिंगल लेकर स्ट्राइक तिलक वर्मा को दे दी. अर्शदीप ने दूसरी गेंद पर रन नहीं बनने दिया. अब 4 गेंदों में 15 रन चाहिए थे. मुंबई के फैंस तिलक वर्मा से छक्के की उम्मीद में थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने ऐसी यॉर्कर मारी की वर्मा के बल्ले को चकमा देती हुई गेंद विकेट से जा टकाराई और मीडिल स्टंप मीडिल से ही टूट गया.
आखिरी तीन गेंदों में 15 रन चाहिए थे स्ट्राइक पर आए निहाल वढ़ेरा. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने निहाल को भी वैसे ही बोल्ड मारा जैसे तिलक को मारा था. मानो एक्शन रिप्ले कर रहे हों. वढ़ेरा के बोल्ड होते ही पंजाब की जय तय हो गई. क्योंकि 2 गेंदों में 15 रन नहीं बन सकते. मजा ये था कि क्या अर्शदीप हैट्रिक ले सकते हैं. लेकिन अर्शदीप की 5 वीं गेंद विकेट से दूर रह गई. छठी गेंद पर आर्चर ने 1 रन लिया और पंजाब मैच जीत गई. इस जीत के हीरो रहे किंग अर्शदीप सिंह.
Stump breaker,
— JioCinema (@JioCinema) April 22, 2023
Game changer!
Remember to switch to Stump Cam when Arshdeep Akram bowls 😄#MIvPBKS #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/ZnpuNzeF7x
असली प्लेयर ऑफ द मैच अर्शदीप सिंह
पंजाब की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन को जिन्होंने मुश्किल समय में 29 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली थी. लेकिन सैम करन जानते थे कि जीत का असली हीरो कौन है और उन्होंने कहा भी कि, प्लेयर ऑफ द मैच वास्तव में अर्शदीप सिंह हैं. बता दें कि अर्शदीप ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) औरेंज कैप होल्डर भी बन गए हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम करन के 55, हरप्रीत सिंह भाटिया के 41 और आखिर में जितेश शर्मा के 7 गेंदों पर बनाए 25 रन की मदद से 8 विकेट पर 214 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा के 44, कैमरन ग्रीन के 67 और सूर्यकुमार यादव के 57 रनों की तूफानी पारी के बदौलत शुरुआत तो अच्छी की लेकिन आखिरी ओवरों में पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 6 विकेट पर 201 रन बना सकी और मैच 13 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें- मैच से पहले हार्दिक पांड्या पर चढ़ा डांस का खुमार, भोजपुरिया अंदाज में जमकर मटकाई कमर, VIDEO हुआ वायरल