MI vs KKR: आईपीएल 2022 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 9 मई सोमवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. एमआई और केकेआर का यह सीज़न काफी निराशाजनक रहा है. हालांकि दोनों टीमें टूर्नामेंट का आखिरी फेज़ जीत के साथ खत्म करना चाहेंगी. वहीं T20 क्रिकेट में ओपनर्स अहम भूमिका निभाते हैं और शुरुआत में ही अच्छी बल्लेबाज़ी कर सामने वाली टीम पर दबाव बनाते हैं. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि एमआई और केकेआर के मैच (MI vs KKR) में दोनों टीमों का ओपनिंग पेयर क्या होने वाला है.
MI vs KKR: Opening Pair
ईशान किशन-रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 में लगातार ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं. यह जोड़ी इस बार अपनी छाप छोड़ने में बखूबी नाकाम रही है. आईपीएल के 15वें संस्करण में यह दोनों बल्लेबाज़ बार-बार टीम को अच्छी स्टार्ट दिलवाने में फ्लॉप हुए हैं.
ईशान और रोहित ने मिलकर इस सीज़न में अब तक 10 मुकाबलों में पारी का आगाज़ किया है, जिसमें से सिर्फ 3 बार दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली है. हालांकि पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दोनों बल्लेबाज़ काफी अच्छे टच में नज़र आए. दोनों के बीच पहली विकेट के लिए महत्वपूर्ण 74 रन की साझेदारी देखने को मिली. तो ऐसे में केकेआर के खिलाफ (MI vs KKR) भी यही दोनों खिलाड़ी पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे. फैंस और टीम को भी इनसे काफी उम्मीदें होंगी.
एरॉन फिंच-वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2022 में सबसे बड़ी परेशानी उनका ओपनिंग पेयर रहा है. केकेआर की कोई भी सलामी जोड़ी इस सीज़न कामियाब नहीं हो पाई. केकेआर ने अलग-अलग खिलाड़ियों को ओपन करवाकर खूब एक्सपेरिमेंट किया. लेकिन कोई भी ओपनिंग जोड़ी असरदार साबित नहीं हुई.
कोलकाता का आइडल ओपनिंग पेयर इस बार अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर थे. इसके बाद टीम ने रहाणे की जगह फिंच को वेंकी के साथ ओपन करवाया. सुनील नरेन, सैम बिलिंग्स और बाबा इंद्रजीत ने भी आईपीएल 2022 में टीम के लिए ओपन किया. लेकिन यह खिलाड़ी भी सफल नहीं हो पाए. पिछले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ एरॉन फिंच और बाबा इंद्रजीत ने टीम के लिए पारी का आगाज़ किया था. हालांकि वह दोनों भी टीम को अच्छी स्टार्ट दिलवाने में फ्लॉप रहे थे. ऐसे में टीम एक बार फिर वेंकटेश अय्यर और एरॉन फिंच की जोड़ी को बैक करना चाहेगी और इन दोनों खिलाड़ियों से ओपन करवाना चाहेगी. फिंच और अय्यर एक अच्छा लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन भी हैं. तो एमआई के खिलाफ (MI vs KKR) केकेआर के लिए फिंच और वेंकी अय्यर पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ सकते हैं.