Virat Kohli worst Form in IPL 2022

SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में अपने जीवन के सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट आईपीएल 2022 में दूसरी बार गोल्डन डक यानी पहली बॉल पर आउट हुए हैं। मौजूदा सीजन में ये तीसरा मौका है जब  विराट को पहली गेंद पर ही पवेलियन वापिस लौटना पड़ा हो। लिहाजा आईपीएल के 15 साल के इतिहास में ये सीजन 33 वर्षीय बल्लेबाज के करियर का सबसे खराब सीजन रहा है।

IPL 2022 में सबसे खराब रही Virat Kohli की औसत

Virat Kohli average in IPL 2022

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े हुए हैं। तब से लेकर अबतक हर साल ये कोहली बेहतरी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन साल 2022 उनके सीजन में काला साया लेकर आया है जिससे पार पाना अभी भी इस दिग्गज खिलाड़ी के बस में नहीं हो रहा है।

मौजूदा सीजन में विराट अपनी 12 पारियों में 7 बार पहली 10 गेंदों के भीतर ही आउट हो गए हैं। इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज सिर्फ 19 की मामूली औसत के साथ 216 रन बनाने में कमायाब हुए हैं। अबतक विराट ने साल 2016 में अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने एक ही सीजन में 973 रन जड़ दिए थे।

कप्तानी का प्रेशर हटने के बाद भी रन नहीं बना पा रहे Virat Kohli

Image

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। साल 2013 से टीम की कमान संभाले हुए कोहली के इस फैसले से हर कोई चौंक गया था। लेकिन इसके बाद उनको बतौर बल्लेबाज अपने बेस्ट फॉर्म में देखने की उम्मीद थी, लेकिन अबतक आईपीएल 2022 में जिस तरह का विराट का प्रदर्शन रहा है।

उससे भारतीय क्रिकेट पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकि भारतीय टीम को इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप में अपनी धाक जमानी है तो विराट का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है।