MI vs GT: गुजरात के खिलाफ चलेगा रोहित शर्मा का बल्ला, या मोहम्मद सिराज उड़ाएंगे डंडा, देखें टॉप 3 प्लेयर्स बैटल
Published - 05 May 2025, 06:48 PM

Table of Contents
MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद अब तेज हो चुकी है। सभी टीमें अधिक से अधिक मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की टिकट को पक्का करना चाहेंगी। ऐसे में मंगलवार 6 मई को इस सीजन की दो ताकतवार टीम मुंबई इंडिंयस को गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दो अंकों के लिए यह जंग मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े में खेली जाएगी, जिसको जीतकर दोनों टीमें 16 अंकों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। ऐसे में इस मैच में न सिर्फ टीम के बीच टक्कर होगी बल्कि खिलाड़ियों के बीच भी गेंद और बल्ले की जंग देखने को मिलने वाली है। चलिए आपको बताते हैं MI vs GT मैच में टॉप थ्री बैटल के बारे में।
शुभमन गिल को आउट करेंगे दीपक

मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के मध्यम गति के तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस सीजन काफी शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। दीपक न सिर्फ पावर प्ले में टीम को विकेट निकाल कर दे रहे हैं बल्कि इसके साथ ही रनों पर अंकुश लगाने का कार्य भी बखूबी निभा रहे हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ दीपक की सीधी टक्कर उनके कप्तान शुभमन गिल से होगी, जिनको उन्होंने आईपीएल इतिहास में 11 पारियों में 67 गेंदें डाली हैं। इस दौरान गिल ने दीपक की गेंदों पर 99 रन बनाए हैं, लेकिन चार बार अपना विकेट भी गंवाया है। खास बात यह है कि दीपक से ज्यादा गिल को इस टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज ने आउट नहीं किया है, जिसके बाद यह बैटल देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
बुमराह रखेंगे बटलर को खामोश
गुजरात टाइंटस (MI vs GT) की लगातार जीत में उनको विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का काफी अहम योगदान रहा है। बटलर ने इस सीजन 78.33 की शानदार औसत से 470 रन बनाए हैं। मगर बुमराह के सामने बटलर संघर्ष करते दिखाई देते हैं। दरअसल, इस इंग्लिश खिलाड़ी को बुमराह ने 13 टी20 पारियों में 4 बार अपना शिकार बनाया है। इस दौरान बुमराह के सामने बटलर 19.50 की औसत और 89.65 के मामूली स्ट्राइक रेट से ही रन बनाने में कामयाब रहे हैं। खास बात यह है कि बुमराह ने इस सीजन 11 विकेट चटकाए हैं तो सिर्फ 6.96 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा शुरुआती मुकाबलों में बल्लेबाजी के समय संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे तो इस सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले एक मुकाबले में रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज ने अपनी एक शानदार गेंद से क्लीन बोल्ड कर दिया था। हालांकि, वर्तमान समय में रोहित शर्मा काफी कमाल की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसके बाद मोहम्मद सिराज बनाम रोहित शर्मा की बैटल देखना काफी दिलचस्प होगा। 11 पारियों में रोहित और मोहम्मद सिराज का आमना सामना हुआ है। इस दौरान रोहित ने 138.98 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान वह रोहित को सिर्फ एक बार ही आउट करने में सफल रहे हैं जो कि सिराज ने इसी साल किया था।
ये भी पढ़ें- MI vs GT: गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा पर बड़ा फैसला, इन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाएंगे हार्दिक पंड्या
Tagged:
MI vs GT IPL 2025 Mumbai Indians Gujarat Titans