MI vs GT: मुंबई-गुजरात मैच में मंडराए संकट के बादल, रद्द हो सकता है मुकाबला, देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

Published - 05 May 2025, 05:24 PM

Weather And Pitch Report 1

MI vs GT: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का सामना मंगलवार 6 मई को गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला मुंबई के गढ़ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन हार्दिक एंड कंपनी ने वानखेड़े में कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें चार मैच उनके पक्ष में गए हैं तो एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से करारी शिकस्त दी थी। मगर वानखेड़े में मुंबई (MI vs GT) से निपटना जीटी के लिए इतना आसान भी नहीं होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं यहां पर पिच का मिजाज कैसा रहेगा और मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट अपडेट

मुंबई में स्थित वानखेड़े (MI vs GT) के ऐतिहासिक मैदान पर हमेशा से ही बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। लाल मिट्टी की पिच के कारण यहां पर स्वाभाविक उछाल पिच से प्राप्त होता है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से अपने शॉट्स खेल सकते हैं। यही कारण है कि यहां पर बल्लेबाज रनों का अंबार लगा देते हैं। हालांकि, यहां पर स्पिन गेंदबाजों को मध्य ओवर में काफी मदद मिलती है लेकिन उसके लिए गेंदबाज की को सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी (MI vs GT) करना अनिवार्य होता है। वहीं, लाल मिट्टी की पिच होने के कारण शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग मिलती है तो स्लोवर गेंद पिच पर थोड़ा फंसकर भी आती है जिसपर बड़े हिट लगाना बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। हालांकि, ओवर ऑल देखा जाए तो पिच पर बल्लेबाजों का ही राज रहता है।

बारिश बिगाड़ देखी खेल!

Weather And Pitch Report 1

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (MI vs GT) मुकाबला मंगलवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस दिन मुंबई का अधितम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है। वहीं, दिन के समय तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है लेकिन शाम के समय मुकाबला (MI vs GT) होने की स्थिति में खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलगी। खास बात यह है कि मंगलवार को मुंबई में 70 फीसदी बारिश आने का अनुमान है, जिसके कारण मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। साथ ही इस दौरान 19 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी। अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द करने की स्थिति उत्पन्न होती है तो ऐसे में दोनों टीमों (MI vs GT) के बीच अंकों का बराबर बटवारा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 4 साल से सिर्फ नेट बोलर बन कर रह गए है यह 2 टेलेंटिड गेंदबाज, सिर्फ प्रैक्टिस का सामान समझती है BCCI

ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh ने IPL 2025 फाइनल को लेकर की भविष्यवाणी, इन दोनों टीमों को बताया फाइनलिस्ट

Tagged:

IPL 2025 MI vs GT Mumbai Indians Gujarat Titans
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.