हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यश दयाल और अर्जुन तेंदुलकर पर बड़ा अपडेट, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

author-image
Lokesh Sharma
New Update
MI vs GT: हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यश दयाल और अर्जुन तेंदुलकर पर बड़ा अपडेट

MI vs GT: आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुकाबला मुंबई के वनाखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले दोनों टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आपस में भिड़ चुकी है। जहां गुजरात ने हिटमैन एंड कम्पनी को करारी शिकस्त दी थी।

इस हार का बदला लेने के लिए मुंबई की टीम अपने हॉमग्राउंड पर हर भरकस प्रयास करने वाली है। अब से कुछ ही मिनटो के बाद मैच शुरू होने वाला है। इससे पहले दोनों टीम के बीच टॉस की प्रकिया को पूरा किया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया है।

MI vs GT: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी गुजरात

publive-image

आईपीएल की दोनों खिताबी विजेता टीम के बीच यह महामुकाबला खेला जाना है। रोहित शर्मा की टीम हार का बदला लेने के लिए तैयार नजर आ रही है। वहीं हार्दिक पांड्या की टीम भी अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है और जीत कीं हर संभव कोशिश करने वाली है। वहीं इस दिलचस्प मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या टॉस की प्रकिया के लिए मैदान पर पहुंचे। जहां हिटमैन ने सिक्के को ऊछाला।

हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इस मैच की प्लेइंग इलेवन से कप्तान रोहित ने अर्जुन तेंदुलकर को एक बार फिर से कप्तान ने बाहर ही रखा है। इसके साथ ही टीम में तिलक वर्मा की वापसी नहीं हो पाई है। वहीं गुजरात की टीम अपनी पिछले मैच की टीम के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

MI vs GT: दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ।

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ।

Rohit Sharma hardik pandya रोहित शर्मा MI vs GT IPL 2023