हरमनप्रीत कौर ने 200 के स्ट्राइकरेट से कूटे 95 रन, गुजरात के चेहरे का उतरा रंग, मुंबई ने 7 विकेटों से दर्ज की धमाकेदार जीत
Published - 09 Mar 2024, 05:30 PM
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में शनिवार को मुंबई इंडियंस का दूसरी बार गुजरात जायंट्स(MI vs GG) से सामना हुआ। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी की टीम ने 190 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 191 रन की पारी खेली और सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। एमआई ने 7 विकेट से मुकाबले (MI vs GG) पर कब्जा किया।
MI vs GG: मूनी-हेमलता के बल्ले ने उगली आग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/beth-mooney-1024x682.webp)
टॉस जीतकर बेथ मूनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के लिए सही साबित हुआ। कप्तान बेथ मूनी और डेलान हेमलता ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की। बेथ मूनी ने 35 गेंदों पर 66 रन बनाए, जबकि दयालन हेमलता 40 गेंदों पर 74 रन जड़कर पवेलीयन वापिस लौटी।
लौरा वुलफार्ट ने 13 रन और भारती फूलमाली ने 21 रन का योगदान दिया। फीबी लिचफील्ड और कैथरीन ब्राइस क्रमशः 3 रन और 7 रन बना सकी। एशली गार्डनर और स्नेह राणा के बल्ले से एक-एक रन निकले। मुंबई इंडियंस की ओर से साइका इशक ने दो सफलता हासिल की। हेली मैथ्यूज, शबनीम इस्लाइल, पूजा वस्त्रकर और संजीवन सजना ने एक-एक विकेट झटकी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
MI vs GG: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की जीत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/yastika-bhatia-1-1024x682.webp)
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई इंडियंस (MI vs GG) की शुरुआत अच्छी रही। सलामी जोड़ी यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। लेकिन तनुजा कंवर ने हेली मैथ्यूज को 18 रन के निजी स्कोर पर आउट कर मुंबई इंडियंस को पहला झटका दिया। इसके कुछ देर बाद ही नैटली सीवर ब्रन्ट अपना विकेट गंवा बैठी।
उन्होंने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए। यास्तिका भाटिया ने 36 गेंदों पर 49 रन की अहम पारी खेली। यह विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संभाला और उन्होंने 48 गेंदों में 95 रन जड़े। उनकी इस पारी की मदद से मुंबई इंडियंस 7 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर