DC vs MI TOSS REPORT: टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी का किया फैसला, दोनों टीमों ने बढ़ाए स्पिनर्स

author-image
Sonam Gupta
New Update
DC

आईपीएल 2021 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। आज मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक बेहतरीन मुकाबला खेला जाने वाला है। चेन्नई के मैदान पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट के 13वें मैच में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आई। जहां, टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया है।

MI ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

MI

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2021 का 13वें मैच की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। दोनों ही टीमें पिछले साल फाइल मैच में आमने-सामने आई थीं। अब इस मैच में टॉस के लिए दोनों ही टीमों के कप्तान यानि रोहित शर्मा व ऋषभ पंत मैदान पर आए।

जहां, सिक्का उछला और गिरा मुंबई इंडियंस के पक्ष में। जहां, मुबंई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई स्कोरबोर्ड पर बड़ा लक्ष्य खड़ा करना चाहेगी।

कांटे की टक्कर के लिए हो जाएं तैयार

यदि मौजूदा आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों का जिक्र होता है, तो उसमें मुंबई इंडियंस व दिल्ली कैपिटल्स की टीम का ख्याल जरुर जहन में आता है। अब आईपीएल 2020 की फाइनलिस्ट रह चुकीं ये दो टीमें जब आमने-सामने आएंगी, तो एक कांटे की टक्कर वाला मैच होना तो तय ही है।

पिछले साल की बात करें, तो दिल्ली की टीम जब फाइनल में मुंबई के सामने उतरी थी, तो MI ने एकतरफा मैच जीता था।  इतना ही नहीं पिछले साल 4 मैच इन दोनों टीम के बीच हुए थे और चारों ही मैच मुंबई ने जीते थे। इसलिए अब ये दिल्ली के पास अच्छा मौका है कि वह इस सीजन मुंबई को हराकर उन सभी हारों का बदला लेकर अंक तालिका में सुधार करें।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर-बल्लेबाज), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमीर, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान।

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021