MI vs DC: ''मैं 160 पर खुश...'' मुंबई इंडियंस की जीत से बेहद खुश हुए कप्तान हार्दिक, जीत के बाद इन खिलाड़ियों की करी खूब सराहना

Published - 21 May 2025, 11:48 PM | Updated - 21 May 2025, 11:49 PM

MI Vs DC 6

MI vs DC: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पहली बार प्लेऑफ में जगह बना ली है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के करो या मरो वाले मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है तो खुद चौथे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली (MI vs DC) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके जवाब में एमआई ने 20 ओवर में 180 रन का बड़ा टोटल खड़ा कर दिया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को 121 रन पर ढेर कर दिया है।

जीत के बाद खुश कप्तान

MI Vs DC

मुंबई इंडियंस (MI vs DC) की करो या मरो वाले मुकाबले में पहले सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने बल्ले से तूफान मचाया तो बाद में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की आंधी में पूरी दिल्ली की टीम उड़ गई। मुंबई की कमाल जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि

''जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि खेल में नियंत्रण और पूर्णता लेकर आते हैं। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो कि मैं जब चाहूं गेंद फेंक सकता हूं। वह मेरा काम काफी आसान बना देते हैं। अगर हम इस पिच पर 160 का टोटल भी खड़ा करते हैं तो मैं उसमें भी खुश रहता है, लेकिन जिस तरह से सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने बल्लेबाजी की वह काबिलीयत तारीफ था। खास तौर पर नमन, जिन्होंने इस मुश्किल पिच पर आकर आसानी से गेंद को हिट किया।''

सूर्या-नमन की पारी ने दिलाई जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI vs DC) की शुरुआत बेहद खराब रही। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, रियान रिकल्टन और विल जैक्स 58 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी की। हालांकि, तिलक 27 गेंदों पर 27 रन की पारी खेल पवेलियन लौट गए तो कप्तान हार्दिक भी 3 के निजी स्कोर पर चलते बने।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमनधीर ने न सिर्फ पारी को संवारा बल्कि टीम को 20 ओवर में 180 रन पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 57 रन की शानदार साझेदारी की तो अंत के 2 ओवर में 48 रन ठोक दिए। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन की पारी निकली तो नमनधीर ने महज 8 गेंदों पर 24 रन ठोक दिए।

प्लेऑफ में पहुंची मुंबई (MI vs DC)

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI vs DC) प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इस सीजन मुंबई का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। शुरुआत में लगातार शिकस्त झेलने वाली मुंबई ने आगामी मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन किया, जो कि अभी तक बरकरार है। इस सीजन मुंबई ने कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 मुकाबले जीते हैं तो 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब मुंबई को अपना ग्रुप स्टेज में अपना अंतिम मुकाबला 26 मई को पंजाब किंग्स के साथ खेलना है।

ये भी पढ़ें- MI vs DC: सूर्या के बाद मुंबई में आया बुमराह का तूफान, दिल्ली को 121 रन पर किया ढेर, हार्दिक की सेना ने प्लेऑफ में की एंट्री

ये भी पढ़ें- मुंबई इ़डियंस को ऋषभ पंत से भी महंगा पड़ा ये खिलाड़ी, 1 मैच के 2.5 करोड़ रुपये कर रहा है चार्ज

Tagged:

mi vs dc IPL 2025 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.