MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे बड़ी राइवलरी यानि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) एक बार फिर 16वें सीजन में भिड़ने के लिए तैयार है। आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होगी और इस ऐतिहासिक भिड़ंत का गवाह मुंबई इंडियंस का गढ़ यानि वानखेड़े स्टेडियम बनने वाला है।
अबतक मौजूदा सीजन में चेन्नई 2 में से 1 मुकाबला जीती है तो वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है। ऐसे में दोनों ही खेमे इस जंग को अपने नाम करने के लिए सब कुछ झोंकते हुए नजर आएंगे, इसीलिए इस लेख के जरिए हम आपको MI vs CSK महामुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के बारे में बताने वाले हैं।
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
आईपीएल 2022 मुंबई और चेन्नई दोनों के लिए बेहद निराशाजनक सीजन गुजरा था। एक बड़ी ऑक्शन के बाद टीमों की सूरत पूरी तरह से बदल गई। साथ ही नतीजों पर भी इसका बुरा असर पड़ा। लेकिन आईपीएल 2023 में आते-आते अब अपने संतुलन को बेहतर करते हुए मुंबई-चेन्नई ने एक बार फिर हुंकार भरना शुरू कर दी है।
इस सीजन भले ही मुंबई को अपने पहले मैच में आरसीबी से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन यह टीम जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड और कैमरन ग्रीन की मौजूदगी में बेहतर नजर आती है। दूसरी ओर अपने पहला मुकाबला गुजरात से हारने के बाद चेन्नई ने लखनऊ को मात देकर शानदार पलटवार किया। येलो आर्मी की ओर से ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे और मोइन अली निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं।
MI vs CSK: मैच के दौरान मौसम का हाल
बात की जाए मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) मुकाबले के दौरान मौसम की तो अमूमन मुंबई अपने मौसम की बदमिजाजी को लेकर जानी जाती है। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। Accuweather.com से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दिन भर बादल छाए रहने वाले हैं। हालांकि बारिश किसी भी लिहाज से परेशान नहीं करने वाली है। तटीय इलाका होने के कारण उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है और ओस भी निर्णायक भूमिका निभा सकती है। शनिवार को मुंबई का तापमान अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी पिच
पिच की चर्चा करें तो, वानखेड़े की विकेट से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलती है। अरब सागर से निकटता स्विंग गेंदबाजों को काफी मदद करती है, खासकर दिन के शुरुआती घंटों में यह मदद ज्यादा होती है। लाल मिट्टी की पिच होने के कारण यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल तो मिलता ही है साथ ही बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। नई गेंद से बल्लेबाजी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। लेकिन जैसे खेल आगे बढ़ता है। वैसे पिच आसान होती जाती है और बल्लेबाजों के अनुकूल होती जाती है। जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो यह मैदान बहुत अच्छा मनोरंजन प्रदान करता है।
MI vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल की सबसे सफल टीमों की जब भिड़ंत होती है तो मुकाबले यादगार होना तो लाजमी है। चाहे वो साल 2010 का फाइनल मुकाबला हो जहां चेन्नई ने मुंबई को पछाड़कर पहली बार ट्रॉफी का स्वाद चखा था। या फिर साल 2019 का फाइनल जहां मुंबई को आखिरी गेंद पर जीत मिली थी। आईपीएल के इतिहास में अबतक मुंबई और चेन्नई (MI vs CSK) का सामना 34 बार हुआ है जिसमें से 20 बार मुंबई तो 14 बार चेन्नई ने बाजी मारी है। बीते 6 मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार को वानखेड़े में कौन सी टीम बाजी मारती है।
कब, कहां और कैसे देख सकते हैं MI vs CSK मुकाबला
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के इस मुकाबले को यदि आप टेलीविजन पर देखना चाहते है तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख कर सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम इस मुकाबले का सीधा प्रसारण करेंगे। इसके अलावा अगर आप मोबाईल या डिजिटल माध्यम पर यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप Jio Cinema एप पर फ्री में देख सकते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको पंजाबी, भोजपुरी और तमिल समेत कई अन्य भाषा में कॉमेंट्री भी सुनने को मिलेगी।
MI vs CSK दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पी चावला, जोफ्रा आर्चर।
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, ए. रायडू, आर जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, आरएस हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर।