MI vs CSK: रविवार 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आईपीएल 2024 में अपना 6वां मुकाबला खेल रही है. सीएसके 3 मैच में जीत हासिल कर चुकी है, जबकि मुंबई को 2 ही मैच में जीतना नसीब हुई है. मुकाबला वानखेड़े में खेला जाना है इस लिहाज़ से मुंबई का इस मैच में पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आता है. ऐसे में आईए डालते हैं होने वाले मैच की पिच और वेदर रिपोर्ट पर एक नज़र...
MI vs CSK: पिच रिपोर्ट
- मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में लाल मिट्टी वाली इस पिच पर बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को फायदा होता है.
- बल्लेबाज़ों के लिए पिच अनुकूल रहती है तो वहीं गेंदबाज़ों को इस पिच पर बार-बार अग्निपरिक्षा देनी होती है. आखिरी दो मुकाबले की बात करें तो बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने इस मैदान पर मुकाबले अपने नाम किए हैं.
- पिच का औसतन स्कोर 200 रन है. एमआई और सीएसके के बीच होने वाले मुकाबले में भी दोनों टीमों की ओर से रनों की बारिश देखनो को मिल सकती है. इस मैदान पर मुंबई ने आरसीबी को आखिरी मुकाबले में शिकस्त दी थी.
MI vs CSK: क्या कहता है मौसम का मिजाज़?
- एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई का तापमान 32 डिग्री रहने वाला है. हवा 19 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चलने वाली है. जबकि आदर्ता 62 प्रतिशत रहेगा.
- इसके अलावा वर्षा होने की संभावना नहीं है. मैच में बारिश की दखलअंदाज़ी नहीं होगी. मौसम सुहाना रहने वाला है. दिन में अधिकतम धूप रहेगी, जबकि शाम को मौसम सुहाना रहेगा.
MI vs CSK: हेड टू हेड
- आईपीएल इतिहास पर नज़र डालें तो सीएसके और मुंबई 36 बार आमने सामने हो चुके हैं, मुंबई इंडियंस ने कुल 20 मैच अपने नाम किए हैं,जबकि सीएसके 16 मैच को अपने नाम कर चुकी है.
- वहीं वानखेड़े स्टेडियम पर दोनों टीमें 11 बार मुकाबला खेल चुकी हैं, जिसमें मुंबई ने 7 मैच अपने नाम किया है और सीएएसके 4 ही मैच जीत चुकी है. होने वाला 37वां मुकाबला किसके पक्ष में रहेगा. ये देखना दिलचस्प होने वाला है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी.
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्ष ऐना
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर इस दिग्गज ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- इस सच से वो BCCI को कर रहे हैं गुमराह