CSK की जीत के बाद इस शख्स ने छुए एमएस धोनी के पैर, तो कुछ ऐसा कर माही ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MI vs CSK: Ground staff touched MS Dhoni feet at wankhede stadium

एमएस धोनी: 8 अप्रैल की शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. चेन्नई और मुंबई के बीच हुआ ये मैच उम्मीद के मुताबिक ही मजेदार था. अजिंक्य रहाणे की तूफानी बल्लेबाजी और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया. रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे. अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी और जडेजा की गेंदबाजी खबरो के बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

इस शख्स ने छुए एमएस धोनी के पैर

MI vs CSK: Ground staff touched MS Dhoni feet at wankhede stadium

बतौर क्रिकेट आप शोहरत कमाते हैं, दौलत कमाते हैं लेकिन इज्जत और सम्मान कमाना हर किसी की बात नहीं है. मौजूदा दौर में एमएस धोनी (MS Dhoni) के एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके शोहरत, दौलत और इज्जत, सम्मान सबकुछ हासिल है. इसकी ताजा मिसाल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से आई है. मुंबई से मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुँचे धोनी जब ग्राउंड स्टाफ का हालचाल जानने के लिए उनके पास पहुँचे थे तभी उनमें से किसी ग्राउंड स्टाफ ने धोनी के पांव छु लिए. क्रिकेटर के लिए इससे बड़ी दौलत कुछ और नहीं हो सकती. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही है.

MI vs CSK: Ground staff touched MS Dhoni feet at wankhede stadium

अरिजित सिंह ने भी छुए थे एमएस धोनी के पैर

Arjit Singh touced the feet of MS Dhoni

IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भी जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) स्टेज पर बीसीसीआई सचिव जय शाह, IPL चेयरमैन अरुण धूमल के से मिलने पहुँचे तो सबके साथ उन्होंने हाथ मिलाकर अभिवादन किया. पास में खड़ी तमन्ना भाटिया से भी धोनी ने हाथ मिलाय लेकिन जैसे ही धोनी अरिजित सिंह के पास पहुँचे अरिजित सिंह ने धोनी के पांव छू लिए. ये तस्वीर भी काफी सुर्खियों में रही थी.

एमएस धोनी के लिए आखिरी हो सकता है यह IPL 2023 सीजन

MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को एक ऐसे क्रिकेटर के रुप में जाना जाता है जिसने बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट की दशा बदल दी. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी की लोकप्रियता का आलम पहले की तरह ही कायम है. धोनी 2008 में शुरु हुई इंडियन प्रीमियर लीग के अबतक के सभी सीजन में खेले हैं. जुलाई 2023 में 42 साल के होने जा रहे धोनी के बारे में संभावना ये जताई जा रही है कि वे अपना आखिरी IPL खेल रहे हैं. यही वजह है कि धोनी के  लिए इस बार उनके फैंस काफी उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें- बेटे के सामने 156 KMPH की रफ्तार वाले गेंदबाज को देख डर गई इस बल्लेबाज की मां, सलामती के लिए करने लगी मंत्र का जाप 

ajinkya rahane MS Dhoni MI vs CSK IPL 2023