MI vs CSK - CSK Predicted XI: रोहित की टीम को रौंदने के लिए इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे धोनी, ऐसी होगी चेन्नई की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs CSK: 16 करोड़ के खिलाड़ी की छुट्टी करेंगे एमएस धोनी, RCB के खिलाफ ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-XI

MI vs CSK - CSK Predicted XI: फैंस जिस मुकाबले का इतने दिनों से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे वो शनिवार की रात खेला जाने वाला है। 8 अप्रैल को मुंबई के स्टेडियम में आईपीएल की दो सफ़ल टीमों की भिड़ंत होने जा रही है। जहां एमएस धोनी की येलो आर्मी का सामना रोहित शर्मा की पलटन से होने वाला है। मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम इस दिलचस्प और रोमांचक मुकाबले का गवाह बनेगा। इन दोनों टीमों के बीच हुए अब तक के मैच काफ़ी शानदार रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि साटर्डे को होने वाले मैच में CSK की एमआई के खिलाफ़ प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

CSK Predicted XI: सलामी जोड़ी  

CSK Predicted XI

आईपीएल 2023 में अब तक के प्रमुख रन-स्कोरर ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। ऋतुराज ने अब तक टूर्नामेंट में प्रभावशाली पारी खेल अपनी छाप छोड़ी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुए मैच में उन्होंने 31 गेंदों में 57 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

उनके सलामी जोड़ीदार ड्वेन कॉनवे ने भी कुछ आकर्षक शॉट्स खेल सुर्खियां बटोरीं थी। उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, इस बीच वह अर्धशतक जड़ने से चूक गए थे। लेकिन इन दोनों की जोड़ी ने एलएसजी के खिलाफ़ काफ़ी तहलका मचाया था। लिहाजा, एमएस धोनी को उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें: धोनी जैसे बाल, भाले की तरह फेंकता गेंद, कौन है KKR का मिस्ट्री बॉय जो डेब्यू मैच में ही बन गया स्टार

CSK के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी 

CSK Predicted XI

मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए शिवम दुबे, मोईन अली और बेन स्टोक्स दिखाई दे सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मैच में CSK का मिडिल ऑर्डर ऐसा ही नजर आया था। जहां बेन के अलावा दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया था। शिवम और मोईन भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। लेकिन इन दोनों की छोटी-छोटी पारी ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

जहां दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए थे, वहीं अली ने चौकों की हैट्रिक लगाते हुए 19 रन अपने नाम दर्ज किए। हालांकि, बेन 8 गेंद पर 8 रन कूटकर पवेलियन लौट गए थे। इसलिए उनका लक्ष्य होगा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ यादगार और अच्छी पारी खेलें। जबकि कप्तान को अपने मिडिल ऑर्डर से काफ़ी आशाएं होंगी।

CSK के लिए फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे ये खिलाड़ी 

Ambati Rayudu

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मैच में छक्कों-चौकों की बरसात कर अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने CSK की पारी का आक्रामक तरीके से अंत किया। उन्होंने अपनी हीटिंग पावर से खुद को एक बेहतरीन फिनिशर साबित किया। उन्होंने महज 14 गेंदों पर 27 रनों की नाबाद पारी खेली। ऐसे में एमआई के खिलाफ़ भी वह इसी भूमिका में एक बार और नजर आ सकते हैं।

उनके अलावा निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए एमएस धोनी या रवींद्र जडेजा आ सकते हैं। हालांकि, इन दोनों में से कोई भी पिछले मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल सका था। लेकिन माही ने चेपॉक में बैक टू बैक दो गगनचुंबी छक्के जड़ सारी लाइमलाइट अपनी ओर कर दी थी। जबकि जडेजा 6 गेंद पर 3 रन ही बना सके।

ये हो सकता है CSK का गेंदबाज़ी क्रम 

CSK

आखिरी में बात करें CSK के गेंदबाज़ी क्रम की तो इसमें मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हैंगरगेकर नजर आ सकते हैं। इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली, बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा भी गेंदबाज़ी के लिए मैदान पर उतरेंगे। वहीं, मोईन अब तक चेन्नई के प्रमुख गेंदबाज़ रहें।

उन्होंने दो मुकाबलों में कुल चार विकेट निकाली। उनके अलावा राजवर्धन के हाथों तीन सफलताएं लगी हैं। मिचेल और जडेजा ने भी एक-एक विकेट झटकाई है। हालांकि, दीपक चाहर और बेन स्टोक्स ऐसे गेंदबाज़ रहें है जो अब तक किसी भी खिलाड़ी का विकेट नहीं ले सके हैं। ऐसे में माही को अब उनसे एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB Match Highlights: शार्दुल की सुनामी के बाद KKR के 12वें खिलाड़ी ने RCB को किया ढेर, यहां देखिए मैच की हर 1 गेंद का हाल

CSK की संभावित प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड, ड्वेन कॉनवे, शिवम दुबे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर),  रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर.

MS Dhoni Rohit Sharma CSK Playing XI