MI vs CSK: आईपीएल की सबसे ऐतिहासिक भिड़ंत यानि मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के अध्याय में अब एक और यागदार सफा जुड़ चुका है। 8 अप्रैल की रात को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई की भिड़ंत हुई थी। जिसे एमएस धोनी की टीम ने 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की ओर से 158 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे अजिंक्य रहाणे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बूते सुपर किंग्स ने बड़ी आसानी ने 18.1 ओवर के भीतर ही 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
मुंबई के धुरंधर हुए फेल, टीम ने 157 रन बनाए
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई, अपने ही घर में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के धुरंधर बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। हालांकि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा की ओर से एक संभली हुई शुरुआत की गई थी। दोनों खिलाड़ियों ने 3.6 ओवर में 38 रन जोड़ लिए थे। लेकिन चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान के आउट होते ही मुंबई की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई।
ईशान किशन(32) अच्छी शुरुआत को एक बड़ी पारी में कामयाब नहीं कर पाए। तो वहीं सूर्यकुमार यादव(1) का भी खराब फॉर्म जारी रहा। कैमरन ग्रीन(11) और टिम डेविड(31) भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। आलम यह रहा कि सिर्फ 64 से 76 रनों के बीच मुंबई ने 4 विकेट गंवा दिए। अंत में ऋतिक शोकीन की ओर से 18 रन बनाकर अंत में कुछ बड़े-बड़े शॉट लगाकर अपनी टीम को 157 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाने का काम किया।
वानखेड़े में आया अजिंक्य रहाणे का तूफान, जीता CSK
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत तो कुछ खास नहीं हुई थी। क्योंकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन की राह लौट चुके थे। लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में सभी की उम्मीदों से विपरीत नंबर-3 पर आए अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के गेंदबाजों की रिमांड लेते हुए मात्र 19 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी जड़ी।
जो की आईपीएल 2023 की अबतक की सबसे तेज फिफ्टी थी। अपनी पारी को आगे जारी रखते हुए उन्होंने 27 गेंदों में 61 रन बनाकर मुकाबला एकतरफा कर दिया। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी उनकी परछाई बनकर रह गए। लेकिन 82 के संयुक्त स्कोर पर रहाणे के आउट हो जाने के बाद उन्होंने शिवम दुबे(28) के साथ 43 रन की साझेदारी कर चेन्नई को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया। अंत तक ऋतुराज 40 रन बनाकर नाबाद रहे और चेन्नई ने 18.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।
एमएस धोनी का दांव कर गया काम
चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और मैच से पहले लिए गए कई बड़े फैसलों को भी दिया जा सकता है। सबसे पहले उन्होंने इस मैच के लिए बेन स्टोक्स और मोइन अली जैसे दिग्गजों को बाहर बिठाया और अजिंक्य रहाणे को मौका दिया। जिनकी बल्लेबाजी इस मैच में निर्णायक साबित हुई, इससे पहले किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया था कि रहाणे इस प्रकार आईपीएल 2023 में अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेल देंगे।
यह भी पढ़ें - VIDEO: ग्रीन ने खेला बुलेट शॉट, जडेजा ने जोखिम में जान डालकर लपका हैरतअंगेज कैच, खौफ से जमीन पर गिरा अंपायर