इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए BCCI ने किया 16 सदस्यीय टीम का चयन, MI-RCB-DC के 10 स्टार खिलाड़ियों को मौका

Published - 03 Jul 2025, 10:54 AM | Updated - 03 Jul 2025, 11:56 AM

England Vs India 14

भारत के इंग्लैंड दौरे (England vs India) का रोमांच चरम पर है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब दोनों टीमें एजबेस्टन में दूसरे मैच के लिए आमने-सामने है।

2 जुलाई से शुरू हुए इस मैच में इंग्लिश गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती देते नजर आए हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (England vs India) के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के नौ खिलाड़ियों को मौका मिला।

England vs India: वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान

टीम इंडिया पांच मैच (England vs India) की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, जिसका दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। 2 जुलाई से शुरू हुए इस मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आई है। पहले मैच की हार के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी का लक्ष्य यह मैच अपने नाम करने का है।

हालांकि, इस मैदान पर इंग्लिश खिलाड़ियों को मात देना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। एजबेस्टन में भारत अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है। जहां एक तरफ टीम इंडिया इन मैचों को जीतने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

England vs India: 16 खिलाड़ियों का हुआ चयन

दरअसल, भारत की महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे (England vs India) पर गई है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। 28 जून से शुरू हुई इस श्रृंखला में मेहमान टीम बैक टू बैक दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है। इसके खत्म होने के बाद महिला टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं, जिसके लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इसमें महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले दस खिलाड़ियों को मौका मिला है।

England vs India: RCB-MI-DC के खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया और अमनजोत कौर को मौका दिया है। वहीं, अगर बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तो इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रही स्नेह राणा, स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) और ऋचा घोष को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।

दिल्ली कैपिटल्स की श्री चरनी, राधा यादव, जेमिमा रोड्रिग्स और अरुंधती रेड्डी को भी 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है। बता दें कि हरमनप्रीत कौर टीम का नेतृत्व करेंगी। इनके अलावा हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा और सयाली सतघरे भी टीम का हिस्सा हैं।

England vs India: इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान/मुंबई इंडियंस) , स्मृति मंधाना (वीसी/रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स (दिल्ली कैपिटल्स), ऋचा घोष (विकेटकीपर/रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर/मुंबई इंडियंस), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू), श्री चरणी (दिल्ली कैपिटल्स), शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर (मुंबई इंडियंस), अरुंधति रेड्डी (दिल्ली कैपिटल्स), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

England vs India वनडे सीरीज का शेड्यूल

तारीखदिनमैचस्थानसमय (GMT)समय (IST)
16 जुलाई 2025बुधवारपहला ODIद रोज़ बाउल, साउथैम्प्टन12:00 PM5:30 PM
19 जुलाई 2025शनिवारदूसरा ODIलॉर्ड्स, लंदन10:00 AM3:30 PM
22 जुलाई 2025मंगलवारतीसरा ODIरिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट12:00 PM5:30 PM

Tagged:

team india Delhi Capitals Mumbai Indians England Cricket Team harmanpreet kaur smriti mandhana Royal Challengers Bengaluru England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर