MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. मुंबई इस साल प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है. एमआई ने इस सीज़न अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है. हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों में मुंबई का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
मुंबई (MI) का अगला मुकाबला टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 12 मई गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. जिसको एमआई जीतकर थोड़ा दमखम दिखाना चाहेगी. तो आइये ऐसे में एक बार नज़र डालते हैं कि चेन्नई के खिलाफ एमआई की प्लेइंग 11 में क्या हो सकती है.
MI Predicted Playing 11 vs CSK
1) ओपनिंग जोड़ी
मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल 2022 में लगातार ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ही पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आए हैं. हालांकि इस बार इन दोनों विस्फोटक खिलाड़ियों से जो फैंस और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी, उस पर वह खरे नहीं हो पाए. लेकिन फिर भी टीम ने ईशान और रोहित की काबिलियत पर शक नहीं किया और इनको हर मैच में बैक भी किया.
आपको बता दें कि अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के लिए ईशान और रोहित ने लगातार पारी का आगाज़ करते हुए महज़ 3 मैचों में अर्धशतक या उससे ऊपर की साझेदारी की है. यह आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि मुंबई इंडियंस का यह ओपनिंग पेयर किस कदर फ्लॉप रहा है. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इस ओपनिंग पेयर में अपना पूरा भरोसा दिखाया है और ऐसी उम्मीद है कि सीएसके के खिलाफ भी 12 मई को यह दोनों खिलाड़ी ही टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे.
2) मिडिल ऑर्डर
मुंबई इंडियंस (MI) के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव एक बार फिर इंजरी के चलते आईपीएल से बाहर हो गए. जिसने एमआई की परेशानियां और बड़ा दी है. उनकी गैरमौजूदगी में रमनदीप सिंह या अनमोलप्रीत सिंह चेन्नई के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं.
इसके अलावा मुंबई (MI) के लिए इस सीज़न लगातार अच्छी पारियां खेलने वाले युवा तिलक वर्मा भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ज़रूर एक्शन में नज़र आ सकते हैं. वहीं एमआई के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी कहलाए जाने वाले कायरन पोलार्ड का बल्ला इस सीज़न खामोश रहा है. लेकिन टीम ने अपने इस अनुभवी खिलाड़ी को पूरा सपोर्ट किया है और इनको हर मैच में खिलाया है. ऐसे में पोलार्ड भी सीएसके के खिलाफ खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
3) फिनिशर्स
आईपीएल 2022 में खराब शुरुआत करने के बाद टिम डेविड अब अचानक से अपनी ताबड़तोड़ फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. डेविड ने राजस्थान और गुजरात के खिलाफ क्रमश 9 गेंदों पर 21 रन और 21 गेंदों पर 44 रन की तूफानी पारी खेल मुंबई के लिए मैच फिनिश किया था और सबको काफी प्रभावित किया था. हालांकि शुरुआती मुकाबलों में लगातार फ्लॉप होने के बाद एमआई ने इन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया था. लेकिन टिम ने अच्छी बल्लेबाज़ी कर अपनी जगह प्लेइंग 11 में बखूबी बना ली है. यह सीएसके के खिलाफ भी एक्शन में नज़र आ सकते हैं.
वहीं इसके अलावा मुंबई इंडियंस (MI) के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर डैनियल सैम्स भी फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं. यह बड़े हिट्स लगाने का दमखम रखते हैं. इन्होंने बिग बैश लीग समेत आईपीएल में भी इस बार यह करके दिखाया है. इनका भी चेन्नई के खिलाफ खेलना लगभग तय है.
4) गेंदबाज़
भारतीय टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह हमेशा से एमआई (MI) की ब्लू और गोल्ड जर्सी में खेलते हुए नज़र आए हैं. जोकि उन्हें काफी रास भी आया है. मुंबई में उन्होंने आपार सफलता भी हासिल की है. वहीं पिछले मुकाबले में उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से आग उगली थी. उन्होंने अपने स्पेल में महज़ 9 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.
इसके अलावा उनके जोड़ीदार राइली मेरेडिथ ने भी इस बार काफी प्रभावित किया है. इन दोनों ने मिलकर टीम के लिए अच्छी गेंदबाज़ी की है. वहीं अगर स्पिनर्स की बात करें तो अनुभवी लेग स्पिनर मुरूगन अश्विन और कुमार कार्तिकेया टीम के प्रमुख स्पिनर्स बने हुए हैं. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ बुमराह, मेरेडिथ, अश्विन और कार्तिकेया गेंदबाज़ी की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.
चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11:
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह/रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनियल सैम्स, मुरूगन अश्विन, कुमार कार्तिकेया, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ.