Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भारत में सबसे बड़े स्टार के रुप में देखा जाता है. इन खिलाड़ियों की लोकप्रियता बड़े बड़े फिल्म स्टार पर भी भारी पड़ जाती है. टीम इंडिया में जगह मिलने और स्थापित हो जाने के बाद क्रिकेटर्स के पास बेशुमार दौलत आ जाती है जिसके बाद वे आलीशान जिंदगी जीने लगते हैं लेकिन वैसे क्रिकेटर्स जो कभी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाते हैं उनकी जिंदगी काफी साधारण तरीके से गुजरती है और वे सपनों का पूरा करने के लिए गलत काम करने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक क्रिकेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी चूना लगा चुका है.
Rishabh Pant को लगा करोड़ो का चूना
हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है मृणांक सिंह (Mrinank Singh). हरियाणा के रहने वाले इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को फर्जीवाड़े के कई आरोपों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपों में एक विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ हुई घटना भी है जिसमें उन्हें 1.6 करोड़ का नुकसान हुआ था. ये खिलाड़ी दिल्ली के ताज होटल को भी 5.53 लाख का चुना लगा चुका है. तब वह खुद को एक क्रिकेटर बता कर और बिल किसी कंपनी द्वारा दिए जाने की बात कहते हुए फरार हुआ था. ये घटना दिसंबर 2022 की है.
इस तरह करता है फर्जीवाड़ा
मृणांक सिंह (Mrinank Singh) को लग्जरी जिंदगी जीने का शौक है लेकिन इसके लिए उसने मेहनत नहीं बल्कि धोखाखड़ी को जरिया बनाया है. फर्जीवाड़ा करने के लिए उसने तरकीब बनाई है जिसे अपनाकर वो महिलाओं, कैब ड्रॉइवर, होटल मालिक और मॉल्स में फर्जीवाड़ा करता है.
मृणांक सिंह खुद को मुंबई इंडियंस का क्रिकेटर बताता है. वो कहता है कि 2014 से 2018 तक वो मुंबई इंडियंस का सदस्य था. इसके साथ ही जब मामला कहीं ज्यादा बिगड़ जाता है तो वो खुद को कर्नाटक के IPL अधिकारी के रुप में पेश करता है. इन दो फर्जी पहचान के दम पर वो सालों से अब तक दर्जों लोगों को अपना शिकार बना चुका है. वो जांलधर के एक ट्रैवल एजेंट से 5.76 लाख रुपये ऐंठ चुका है.
देश छोड़ने की कर रहा था तैयारी
मृणांक सिंह (Mrinank Singh) अपने परिवार वालों से अलग हो चुका है और उनसे खुद के दुबई में सेटल होने की बात कहता था. दिल्ली ताज होटल और अनेक फर्जीवाड़े की घटना में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वो हांगकांग भागने की कोशिश कर रहा था कि एयरपोर्ट पर उसे पकड़ लिया गया. उसने यहां भी खुद को कर्नाटक का पुलिस अधिकारी बताकर खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी ये चालाकी इस बार काम नहीं आई और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. उसके घरवालों ने भी उससे नाता तोड़ लिया है.
पुलिस कर रही छानबीन
25 साल का मृणांक हरियाणा की तरफ से अंडर 19 क्रिकेट खेल चुका है. उसने दिल्ली विश्व विद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन और राजस्थान के किसी संस्थान से एमबीए किया है. पुलिस की जांच में उसके पास से कई संदिग्ध और आपत्तिजनक सामग्री मिली है. जिसमें ड्रग्स संबंधि संलिप्तता भी शामिल है. फिलहाल उसके सभी मामलो की गंभीरता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ‘भारत के पैसों पर पलते हैं..’ IPL से बैन हुए ये 3 खिलाड़ी, तो बोर्ड पर भड़के आकाश चोपड़ा, दे डाला विवादित बयान
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: SRH ने अचानक किया अपने नए कप्तान का ऐलान, पैट कमिंस नहीं इस 32 साल के खिलाड़ी को सौंपी IPL 2024 में कमान