जितनी पूरी टीम की मिलाकर भी नहीं है नेटवर्थ, उससे 10 गुना ज्यादा की कीमत का हार पहनकर घूम रही हैं MI की मालकिन, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Published - 06 Mar 2024, 02:42 PM

MI: आईपीएल 2024 IPL 2024 की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने अभियान की शुरूआत 24 मार्च से गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी. लेकिन, मुकाबले से पहले MI की मालकिन नीता अंबानी (Neeta Ambani) चर्चा में बनी हुई है. दरअसल उन्होंने अपने छोटे बेटे अंत अंबानी की प्री-वेडिंग इंवेट में इतना महंगा डायमंड नेकलेस पहना कि फैंस उसकी कीमत जानकर हैरान रह गए. क्योंकि नीता अंबानी के हार की जितनी कीमत है. उसने पैसे में MI जैसी 5 टीमें खरीदी जा सकती है. आइए जानते उस डायमंड नेकलेस की वैल्यू कितनी है?
MI की मालकिन ने पहना दुनिया का सबसे महंगा हार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/nita-ambani-necklace-1024x538.jpg)
एशिया के सबसे अमीसर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी का परिवार अपने लग्जारी लाइफ स्टाइल के लिए विश्व भर में जाना जाता है. हाल ही में गुजरात के जामनर हुई अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इंवेंट में उनकी मां और IPL में MI की मालकील नीता अंबानी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हैं. उसके पीछे उनका डायमंड से जड़ा पन्ना हार रहा है.
अब हमें नीता के हाल ही में पहने गए हीरे के हार के बारे में कुछ रिपोर्ट सामने आ रही है. जिसमें इस नेकलेस की कीमत 500 करोड़ बताई जा रही है. जबकि आईपीएल 2024 की MI टीम को तैयार करने में मात्र 100 करोड़ खर्च किए. यानी कहा जा सकता है कि नीता अंबानी के इस मुंबई इंडियंस जैसी 5 टीमें खरीदी जा सकती है.
नीता अंबानी का जूलरी कलेक्शन एकदम एक्सक्लूजिव
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Neeta-Ambani-1024x538.jpg)
नीता अंबानी (Neeta Ambani) 60 साल की उम्र में अपने आप काफी मेंटेन किया हुआ है. उनकी खूबसूरती के सामने बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की चमक फिकी पड़ सकती है. अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में उनकी मां बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने एक दम एक्सक्लूजिव जूलरी कलेक्शन चुना जो आकर्षण का केंद्र भी बना. बता दें कि नीता अंबानी ने प्री-वेडिंग फंक्शन्स के आखिरी इवेंट के लिए सिल्वर कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़े: धोनी या कार्तिक नहीं, बल्कि ये 3 भारतीय खिलाड़ी आखिरी बार IPL 2024 में खेलते हुए आएंगे नजर, इसी साल लेंगे संन्यास
Tagged:
Mumbai Indians neeta ambani mi IPL 2024