MI Opening Pair: CSK के खिलाफ रोहित शर्मा को मिला नया जोड़ीदार, 23 मार्च को इस डेब्यूडंट के साथ करेंगे ओपन
Published - 22 Mar 2025, 09:10 AM

MI Opening Pair: आईपीएल की तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) की टीमें चेन्नई के मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमो के बीच फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन, उससे पहले ओपनिंग जोड़ी क्या होगी ? किन खिलाड़ियों को पारी का आगाज करने के लिए भेजा जा सकता है. इस पर सभी की निगाहें जमी हुई है. चलिए हम आपको इस रिपोर्ट में मुंबई इंडियंस (MI Opening Pair) की सलामी जोड़ी के बारे में बताते हैं जो बतौर ओपनर मैदान में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
चेन्नई के खिलाफ मुंबई की ओपनिंग जोड़ी ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/22/JcA0LO5hb2o6zANYHj64.jpg)
मुंबई इंडियंस (MI Opening Pair) एक बार फिर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले साल पांड्या कैप्टेंसी में एमआई फिसड्डी टीम रही थी. 14 मैचों में से सिर्फ 4 जीत मिली. जबकि 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, पिछले के प्रदर्शन के भुलाकर टीम आगे बढना चाहेगी. वहीं मेगा ऑक्शन के बाद टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है.
जिसकी वजह से फैंस की निगाहें मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी पर टिकी हुई है. ऐसे में पारी का आगाज करने मुंबई के राजा रोहित शर्मा नजर आएंगे. इस बात में किसी कोई संकोच नहीं होना चाहिए. उन्होंने एमआई के लिए ओपनर के तौर काफी रन और मैच जीताए हैं. वहीं उनके साथ रयान रिकेल्टन को देखा जा सकता है.
रोहित शर्मा इस नए जोड़ीदार के साथ करते हैं पारी का आगाज
रोहित शर्मा धुआंधार शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. यह उनका स्भाविक खेल हैं. जिसके साथ वह कभी समझौता नहीं करते हैं. चाहें इंटरनेशन मैच ही क्यों ना हो. रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी में इसी अप्रोच से रन बनाते हुए देखा गया था. बता दें कि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर के तौर पर 102 पारियों में 28.63 की औसत से 2748 रन बनाए हैं. इस दौरान MI के पूर्व कप्तान जिसमें 1 शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले.
वहीं 18वें सीजन में रोहित शर्मा के लिए नए पार्टनर के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. मुंबई इंडियंस (MI Opening Pair) के लिए दूसरे ओपनर बल्लेबाज के रूप में रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) देखा जा सकता है. साउथ अफ्रीका के लिए टी20 प्रारूप में ओपनर के तौर पर खेल चुके हैं. अगर वो हिटमैन के साथ ओपन करते हैं तो ये उनका डेब्यू आईपीएल मैच होगा. पहली बार वो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं टीम के पास विल जैक्स के रूप में एक अच्छा विकल्प है. उन्हें पिछले साल विराट कोहली से साथ ओपन करते हुए देखा गया था. आरसीबी के लिए 8 मैचों में 32.85 की औसत के साथ 230 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: केन विलियमसन की रातों-रात हुई IPL 2025 में एंट्री, टूर्नामेंट के आगाज से चंद घंटे पहले चमकी किस्मत
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर