MI vs CSK: हाई वोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया फील्डिंग का फैसला, इस प्रकार हैं दोनों टीमें

author-image
Sonam Gupta
New Update
चेन्नई सुपर किंग्स के CEO का सामने आया बयान- शार्दुल, जडेजा, पुजारा इस दिन हो सकते हैं यूएई के लिए रवाना

आईपीएल 2021 का एक हाईवोल्टेज मुकाबला कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। ये मैच मुंबई इंडियंस (MI) व चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग का फैसला किया है। परिणामस्वरूप अब चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।

टॉस जीतकर MI ने चुनी फील्डिंग

mi

IPL 2021 का 27वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। ये मैच कांटे की टक्कर का होने वाला है, क्योंकि आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल फ्रेंचाइजियां आमने-सामने आ रही हैं।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के शुरु होने से पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा व चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आए। जहां, सिक्का उछला और गिरा MI के पक्ष में। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है।

कांटे की टक्कर के लिए हो जाइए तैयार

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल व मजबूत टीमों में से हैं। इस सीजन भी दोनों ही टीमें लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और टॉप-4 में बनी हुई हैं। चेन्नई अंक तालिका में नंबर-1 पर है, तो वहीं MI इस वक्त नंबर-4 पर काबिज है।

यदि इस मैच की बात करें, तो जब टॉपर टीमें आमने-सामने आती हैं, तो खेला जाता है हाई वोल्टेज मुकाबला, जिसके लिए फैंस हमेशा ही उत्साहित रहते हैं। इस मैच की प्रिडिक्शन करना बहुत ही मुश्किल है कि आखिर कौन सी टीम विजयी होने वाली है, मगर एक बार की गारंटी है कि मैच में आपको भरपूर मजा आने वाला है।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगीदी, दीपक चाहर।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, जेम्स नीशम, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021