19 अक्टूबर से शुरु हो रहे IPL 2021 के दूसरे चरण का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि अब प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए आधा ही सफर बचा है। इसलिए दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की संंभावित इलेवन खिलाड़ियों वाली टीम बताते हैं।
ये हो सकती है चेन्नई-मुंबई की संभावित इलेवन टीम
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स यूएई लेग के पहले मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरकर विपक्षी टीम को हराना चाहेगी। ताकि खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिले। तो यहां देखिए कुछ इस तरह नजर आ सकती हैं दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम:
मुंबई इंडियंस (MI) : रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल।
चेन्नई सुपर किंग्स: रितुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो दीपक चाहर, इमरान ताहिर।
किसका पलड़ा होगा भारी?
यूएई लेग का पहला मैच आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच खेला जाएगा। मुंबई ने अब तक 5 और चेन्नई ने 3 ट्रॉफी जीती हैं। ऐसे में IPL 2021 का 30वां मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है। इससे पहले भारत में खेले गए पहले चरण में मुंबई 8 अंकों के साथ चौथे व चेन्नई 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।
अब यदि दोनों टीमों की तुलना की जाए, तो हैड टू हैड तो मुंबई के पक्ष में दिखता है और यूएई में आयोजित हुए पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई ने खिताबी जीत दर्ज की थी। तो कहीं ना कहीं इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी रहने वाला है। लेकिन एमएस धोनी की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।