भारत आते ही टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन ने दिखाए तेवर, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में मचा दी सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भारत आते ही Team India के सबसे बड़े दुश्मन ने दिखाए तेवर, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में मचा दी सनसनी

Team India: विश्व कप 2023 का आगाज़ हो चुका है. अब तक मेगा इवेंट में रोमांचक मुकाबले खेले गए. 7 अक्टूबर को विश्व कप 2023 का मैच नंबर 3 बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच को बांग्लादेश ने आसानी के साथ अपने नाम किया है. खास बात यह रही कि इस मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी का फॉर्म वापिस आ चुका है. ये ऑलराउंडर टीम इंडिया (Team India)के लिए खतरा भी बन सकता है. इस खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया.

फॉर्म में लौटा Team India का सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी

Mehidy Hasan Miraz (1)

दरअसल हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के घातक बल्लेबाज़ मेहदी हसन मिराज़ (Mehidy Hasan Miraz)की, जो मेगा इवेंट में टीम इंडिया (Team India)के लिए घातक साबित हो सकते हैं. उन्होंने इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने बांग्लादेश की ओर से नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए कमाल की पारी खेली. उन्होंने 73 गेंद में 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने 5 चौके भी अपने नाम किए. वहीं गेंदबाज़ी में भी इस खिलाड़ी ने 3 विकेट अपने नाम किया अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ मेहदी हसन मिराज़ से बचकर रहना होगा.

Team India के खिलाफ शानदार औसत

Mehidy Hasan Miraz

मेहदी हसन मिराज़ (Mehidy Hasan Miraz)की बात करें तो उनका टीम इंडिया (Team India)के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. मिराज़ ने भारत के खिलाफ अब तक 6 वनडे मैच में 228 रन बनाए हैं. इस दौरान घातक खिलाड़ी का औसत भी शानदार रहा है. उन्होंने 57 की औसत के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 1 शतक भी अपने नाम किया है. बता दें कि विश्व कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. मुकाबला पुणे में खेला जाएगा.

मैच का हाल

Mehidy Hasan Miraz (2

वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगान टीम ने खराब बल्लेबाज़ी की थी. अफगान ने 10 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज़ के अलावा नजमुल हसन शांतो ने 83 गेंद में 59 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने खत्म किया भारत के दूसरे धोनी का करियर, 29 साल की उम्र में संन्यास लेने की आई नौबत

team india IND vs BAN World Cup 2023 BAN vs AFG Mehidy Hasan Miraz