mca plans send jail people who harassing hardik-pandya in ipl 2024

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को फैंस के काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह उनको ट्रोल किया जा रहा है. अब तक मुंबई ने दो मैच खेले और दोनों ही मैच में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है और इसका जिम्मेदार भी कप्तान को ही माना जा रहा है. इसकी बड़ी वजह अचानक से रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाने का भी फैसला रहा है, जिससे फैंस अभी तक उबर नहीं सके हैं.

यही वजह है कि हार्दिक पांड्या को काफी ज्यादा आलोचनाओं से जूझना पड़ रहा है. उनके साथ हो रही इस तरह की गतिविधियों को देख अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने ट्रोलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का फैसला किया है. यहां तक पांड्या को ट्रोल करने वालों को जेल भी जाना पड़ सकता है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Hardik Pandya को ट्रोल करने वालों को होगी जेल

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमसीए ने सुरक्षा बढ़ा दी है. मैच के दौरान दर्शकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को परेशान करने या ट्रोल करने वाले को हिरासत में लिया जाएगा.
  • या फिर ऐसे लोगों को सीधा स्टेडियम से बाहर कर दिया जायेगा. हालांकि होम ग्राउंड पर भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए चुनौती होगी.
  • मुंबई की टीम को पहले दो मैचों में हार स्वीकार करनी पड़ी है. हार के बाद एमसीए में कप्तान को किसी भी तरह की आलोचना ना झेलनी पड़े इसलिए यह कदम उठाया है.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले उठाया कदम

  • अधिक संभावना है की लगातार दो मैच हारने के बाद फैंस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ट्रोल करेंगे.
  • ऐसे में मैच के दौरान हार्दिक के खिलाफ किसी तरह की कोई टिप्पणी या नारे लगाने वाले किसी भी दर्शक को पुलिस हिरासत में लिया जाएगा.
  • बता दें की मुंबई इंडियंस का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है. ये मैच 1 मार्च को मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • इस मैच से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए ने बड़ा कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: Virat Kohli ने मिट्टी में मिलाई 83 रन की नाबाद पारी, गंदी गाली सुनाते सुनील नरेन को भेजा पवेलियन

मुंबई इंडियंस के कप्तानी बदलाव फैसले के बाद हुआ ये काम

  • इंडियन प्रीमियर लीग 17वें सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया है.
  • फ्रेंचाइजी के इस फैसले से फैंस नाराज हो गए हैं. यही कारण है कि नए कप्तान को बार-बार दर्शकों के बुरे बर्तावों को झेलना पड़ रहा है.
  • ये नाराजगी मुंबई के मैचों में भी देखने को मिल चुकी है. फैंस का गुस्सा तब और बढ़ गया, जब हार्दिक की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा और मुंबई लगातार 2 मैच और हार गई.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Cricketstan 🇮🇳 (@cricketstan1)

Hardik Pandya का दो मैचों में रहा खराब प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रनों से हराया था.
  • वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शनआईपीएल 2024 में अब तक अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 11 रन बनाए. जबकि 3 ओवर में 30 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए.
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक ने धीमी बल्लेबाजी की.
  • उन्होंने 20 गेंदों में 24 रन बनाए. हार्दिक गेंदबाजी में भी काफी महंगे रहे. उन्होंने 4 ओवर में 11.5 की इकोनॉमी से 46 रन लुटाए थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में बीच सीजन संन्यास लेने को मजबूर हो जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी ने करोड़ों लुटाकर की बड़ी गलती