पृथ्वी शॉ पर हुई अवॉर्ड्स की जमकर बारिश, अकेले ही लूट लिए इतने सारे खिताब, तस्वीर साझा कर फैंस को दी खुशखबरी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
पृथ्वी शॉ पर हुई अवॉर्ड्स की जमकर बारिश, अकेले ही लूट लिए इतने सारे खिताब, तस्वीर साझा कर फैंस को दी खुशखबरी

भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व कप जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका बल्ला इस साल घरेलू लीग में जमकर गरज रहा है। उन्होंने इस साल खेले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि, इस साल भी शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बीसीसीआई द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। लेकिन, इसके बावजूद वो लगातार अपने प्रदर्शन से चमक रहे हैं। हाल ही में हुए मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन अवॉर्ड शो में उन्होंने अकेले ही कई खिताब अपने नाम किए हैं।

शॉ को मिला सम्मान

WATCH: Prithvi Shaw's 'My bat does the talking' celebration after smashing fifty against Assam #MushtaqAliT20 | CricketTimes.com

भारत की घरेलू लीग में मुंबई की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ को सम्मानित किया गया है। उन्होंने इस साल मुंबई की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। मुंबई क्रिकेट असोशिएशन ने उन्हें 9 ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है। इसी से जुड़ी एक स्टोरी पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। इस स्टोरी में शॉ अलग-अलग ट्रॉफी के साथ जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे है। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि,

"मैं बस इतना चाहता हूं कि लोग यह महसूस करें कि वे अपने जीवन में कुछ महान हासिल कर सकते हैं। हम सभी बुरे दौर से गुजरते हैं। आपको खुद पर विश्वास करना होगा। और अगर आप विश्वास करते हैं, तो आप इसे हासिल कर लेंगे।"

publive-image

Prithvi Shaw को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Prithvi Shaw is ready for the next step, with a little help from Greg Chappell | Cricket - Hindustan Times

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचो की टी20 और इतने ही मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं हर बार की तरह इस बार भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम से नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे पहले उन्हें आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से बाहर किया गया था।  उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 25 जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Prithvi Shaw indian cricket team पृथ्वी शॉ mumbai cricket association Delhi Capitals