इनकम टैक्स के इंस्पेक्टर हैं Mayank Yadav के गुरू, युवा गेंदबाज टीम इंडिया में मौका मिलने पर दिया ऐसा बयान

मयंक यादव (Mayank Yadav) बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। उनके मेंटॉर और कोच रहे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ने मयंक यादव को टीम इंडिया में मौका मिलने पर बड़ा बयान दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Mayank Yadav mentor and coach is Income Tax Inspector

Mayank Yadav: टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर के मैदान पर टी20 सीरीज का आगाज करेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) अपना डेब्यू कर सकते हैं।अपनी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से सभी को प्रभावित करने वाले इस गेंदबाज को देखने के लिए हर कोई उत्साहित हैं।

क्योंकि सभी उनकी काबीलियत से वाकिफ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी रफ्तार से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को ढेर करने वाले मयंक यादव की कामयाबी के पीछे किसका हाथ है? अगर आप नहीं जानते तो चलिए आपको बताते हैं..

इनकम टैक्ट इंस्पेक्टर ने दी कोचिंग

आपको जानकर हैरानी होगी मयंक यादव अगर इस स्तर तक पहुंचे है तो उसमें एक इनकम टैक्स इंस्पैक्टर का सबसे बड़ा योगदान हैं। मयंक इन्हें अपना कोच और मेंटॉर दोनों मानते हैं। मयंक यादव के मेंटॉर का नाम परविंदर अवाना (Parvinder Awana) हैं, जो खुद एक समय टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। परविंदर अवाना ने ही मंयक यादव को क्रिकेट के गुण सिखाएं है। साथ ही उन्होंने इस तेज गेंदबाज के मेंटर की भूमिका भी अदा की है। 

Mayank Yadav को लेकर क्या बोले Parvinder Awana?

टीम इंडिया की अंतर्राष्ट्रीय टी20 टीम का हिस्सा रहे परिवंर अवाना ने क्रिकेट.कॉम से बात करते हुए मयंक यादव के लिए कहा- "मैं उसके डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं उससे डेढ़ महीने पहले NCA में मिला था। उसने मुझसे कहा था कि वो अब फिट है और अपनी गेंदबाजी को लेकर फोकस है। वो हर दिन के साथ बेहतर हो रहा है। मैने उसे बचपन से देखा है। वो जोर से गेंद डालने को देखते हैं। जैसे-जैसे वो बड़ा हो रहा है अपनी बॉडी को लेकर भी अच्छे से समझ रहा है।"

बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे डेब्यू

मयंक यादव का बांग्लादेश के खिलाफ होना लगभग तय है। उनसे टीम इंडिया के साथ फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं। IPL में अभी तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके हैं। आईपीएल के एक मुकाबले के दौरान उन्होंने 150 कि.मी प्रति घंटे के ऊपर की रफ्तार से गेंद फेंक कर खलबली मचा दी थी।

यह भी पढ़ेंः Aakash Deep को लेने के लिए इन 3 फ्रेंचाइजियों में छिड़ेगी जंग, अपनी टीम से जोड़ने के लिए पानी की तरह बहाएंगी पैसा

team india IND vs BAN Mayank Yadav