Mayank Yadav: लखनऊ सुपरजायंट्स को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पहली जीत मिल गई है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी मे पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) को 21 रन से हराया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 199 रन बनाए थे.
इसके जवाब में पंजाब की टीम शिखर धवन के 70 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी और मैच 21 रन से हार गई. लखनऊ की जीत के हीरो बने अपना पहला ही मैच खेले 21 साल के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) . मयंक को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आईए जानते हैं इस मौके पर इस युवा गेंदबाज ने क्या कहा?
Mayank Yadav का बयान
- अपने डेब्यू मैच में एलएसजी को जीताने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने मयंक यादव (Mayank Yadav) ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे आईपीएल करियर की शुरुआत इतनी शानदार होगी.
- मैच से पहले निश्चित रुप से मैं नर्वस था लेकिन गेंदबाजी के दौरान अपनी गति के साथ ही लाइन लेंथ को मेंटेन रखने की कोशिश की.
- शुरुआत में मैंने धीमी गेंद फेंकनी चाही लेकिन तेज गेंदो पर ही खुद को रोके रखा. मेरा पहला विकेट बेयरेस्टो का था और मेरे लिए ये काफी स्पेशल था.
- इतनी कम उम्र में डेब्यू करके अच्छा लग रहा है. मैं पिछले चोटिल हो गया था जिस वजह से नहीं खेल पाया. डेब्यू के पहले कुछ लक्ष्य थे जिसे पूरा करने की कोशिश करूंगा.
ये भी पढ़ें- RCB ने बेंच पर बिठा रखा है जसप्रीत बुमराह की टक्कर का खिलाड़ी, चुटकी में मैच जिताने का रखता है दम
मयंक ने पंजाब के जबड़े से छिनी जीत
- 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पंजाब ने बिना विकेट गंवाए 102 रन बना लिए. इस स्टेज पर लखनऊ की हार तय लग रही थी.
- लेकिन इस मुश्किल समय में 12 वां ओवर लेकर आए मयंक यादव (Mayank Yadav) ने सबसे पहले जॉनी बेयरेस्टो को अपना शिकार बनाया.
- इसके बाद प्रभसिमरन और फिर जितेश शर्मा. एक के बाद एक कर 3 विकेट झटक इस गेंदबाज ने जीत की तरफ बढ़ रही पंजाब को हार की ओर ढ़केल दिया.
- इन झटकों से पंजाब कभी उबर न सकी और उसे 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए.
शिखर धवन ने की तारीफ
- किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए वो वक्त सबसे बेहतरीन होता है जब उसके देश का कोई बड़ा क्रिकेटर उसकी तारीफ करे.
- शिखर धवन का नाम भारतीय क्रिकेट के सफलतम ओपनर्स में शुमार होता है. इस मैच में वे मयंक की विपक्षी टीम के कप्तान भी थे.
- इसके बावजूद शिखर ने मयंक की जमकर तारीफ की. उनकी स्पीड, बाउंसर्स से शिखर काफी खुश नजर आए और इस युवा खिलाड़ी की तारीफ कर उसका हौसला बढ़ाया.
- बता दें कि मयंक ने 150 से उपर की गेंद अपने स्पेल में 8 बार फेंकी. उनकी गेंदबाजी एक्शन को देख श्रीनाथ की तो स्पीड देख शोएब अख्तर की याद आ रही है.
- अगर वे अपना प्रदर्शन बरकरार रख सके तो जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- “साक्षी भाभी के बाद…”, रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी की पत्नी को लेकर कही आपत्तिजनक बात, VIDEO हुआ वायरल