New Update
IND vs ZIM: टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट के भारत की टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है. इस दौरे पर भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों का चयन होगा?
इसकी आधिकारिक घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी. लेकिन इस टी20 सीरीज में भारत की गेंदबाजी यूनिट क्या होगी? इस पर एक बड़ा अपडेट आया, जिसके अनुसार भारत की टीम में चार नए गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. कौन हैं ये चार गेंदबाज? आइए जानते हैं
IND vs ZIM सीरीज के लिए इन 4 गेंदबाजों को मिलेगा मौका
- आपको बता दें कि जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलेगा
- ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की टीम में जगह बनाएंगे.
- इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी शामिल हैं.
हर्षित राणा-मयंक यादव
- गेंदबाजों में मयंक यादव, हर्षित राणा, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM ) के खिलाफ टी20 सीरीज चुना जा सकता हैं.
- मालूम हो कि मयंक ने आईपीएल 2024 में एलएसजी की ओर से खेलते हुए अपनी रफ्तार से सबका ध्यान खींचा था. चोट के चलते उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेले.
- लेकिन चारों में उन्होंने 7 विकेट लिए. हर्षित राणा ने 15 मैचों में 19 विकेट लेकर केकेआर को चैंपियन भी बनाया.
- उन्होंने आईपीएल में कई बार दबाव की स्थिति में भी गेंदबाजी की. इसके अलावा आरसीबी के लिए यश दयाल और विजयकुमार वैशाख ने अच्छा प्रदर्शन किया.
RCB के 2 फ्लॉप गेंदबाज
- गौरतलब है कि यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में आरसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.
- इसके अलावा उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट भी लिए थे. आईपीएल 2024 में विजयकुमार वैशाख को ज्यादा मौके नहीं मिले।
- लेकिन उन्होंने इन मौकों का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 4 मैचों में 4 विकेट लिए
- जानकारी के लिए बता दें कि विजयकुमार वैशाख ने पिछले आईपीएल सीजन में अपनी सटीक यॉर्कर गेंदबाजी की वजह से सबका ध्यान खींचा था.
ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या से दोस्ती करने की इस खिलाड़ी को मिली भारी सजा, रोहित शर्मा ने भरी जवानी में कर दिया करियर बर्बाद